Breaking News

चतरा : ब्राह्मणों का गांव पचमो कई माह से अंधकार, बच्चों की पढ़ाई बाधित

  • गांव के लोगों ने संबंधित विभाग में इसकी शिकायत की पर कोई सुनवाई नही

चतरा। जिले से इटखोरी प्रखंड के करनी पंचायत के पचमो गांव जो ब्राह्मणों का गांव है। इस गांव में आज भी सरकारी सुविधाओं से वंचित है। यहां कई माह से ट्रांसफर्मर जला हुआ है। गांव अंधकार में तब्दील है। ट्रांसफार्मर जलने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो गई है। साथ ही वारिश के अंधेरे में गांव में लोग टार्च के सहारे आना-जाना कर रहे है। ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत मिलने के बाद पंचायत के समाजसेवी सह मुखिया के उम्मीदवार प्रदीप कुमार सिंह ने पचमो गांव का दौरा किया।

इस बाबत गांव के ब्राह्मणों ने उनसे ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत किया। इस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों व  जन प्रतिनिधियों तक बात करने की बात कही। पचमो गांव में आज भी कई गरीबों का प्रधानमंत्री आवास व शौचालय का लाभ नही मिला है। वारिश के अंधेरे में गरीब परिवार का रात बीत रहा है। मजबूरी में जीवन ज्ञापन कर रहे है। गांव के लोगों का कहना है। सरकारी सुविधाओं से आज भी गांव बंचित है। साथ ही राशन कार्ड में कई गरीबों नाम नही जुड़ा है। ग्रामीणों ने कई बार जले हुए ट्रांसफर्मर की शिकायत किया है। पर अब तक कोई सुनने वाला नही। ग्रामीणों ने राशन कार्ड बनाने के लिए भी कई बार मुखिया समेत से किया है। पर अब तक नही बना है।

Check Also

भुरकुंडा : रीवर साइड में नारायणी साड़ी सेंटर का हुआ उद्घाटन

🔊 Listen to this आजसू नेता रोशनलाल चौधरी ने किया उद्घाटन भुरकुंडा (रामगढ़): रीवर साइड …