Breaking News

रांची में एक करोड़ की नशीली दवा की जब्‍त, आरोपी फरार

रांची: राजधानी के रातू थाना क्षेत्र के नवाटोली सिमलिया में ड्रग्स विभाग और पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने करीब 250 कार्टून में रखी नशे की दवा को बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस दुकान के संचालक को पकड़ने में जुटी है. ड्रग्स विभाग और पुलिस ने नवाटोली सिमलिया में रामचंद्र महतो के घर छापेमारी की. पुलिस ने महतो के किराये के गौदाम में करीब 250 कार्टून में रखे नशे की दवा को जब्त किया. जिसका बाजार मूल्य 60 लाख का बताया जा रहा है. इधर, दुकान के संचालक अंबुज सिंह, छोटू सिंह और मंटू सिंह फरार हो गये हैं. जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है.

रांची में नशीली दवाओं का हब बना हुआ है

बताया गया कि रांची में नशीली दवाओं का हब बना हुआ है। यहां से विभिन्‍न जगहों पर दवाओं की बिक्री की जाती है। यहां से गुमला भी ले जाया जाता है। कल गुमला में नशीली दवा पकड़े जाने पर गिरफ्तार लोगों ने यह जानकारी दी कि रांची के रिंग रोड पर बने एक दुकान से दवाओं की सप्‍लाई की जाती है। इसके बाद रांची के ड्रग इंस्‍पेक्‍टर ने टीम के साथ छापेमारी की।

यहां बने एक दुकान में छापेमारी की गई। हालांकि आरोपी रितेश और अंबूज मौके पर से फरार हो गया। बताया गया कि मकान मालिक को यह पता नहीं था कि इस दुकान से नशीली दवाओं का कारोबार होता है। यह नशीली दवाएं डॉक्‍टरों की सलाह पर ही बेची जाती है। इसके अलावा यह दवा चिकित्‍सक की सलाह पर ही खाई जाती है।

 

 

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …