Breaking News

राधा गोविंद विश्वविद्यालय में जनजातीय एंव क्षेत्रीय भाषा विभाग खुला

  • खोरठा भाषा में B.A एवं M.A की कक्षाओं में नामांकन प्रारंभ

रामगढ़। राधा गोविन्द विश्विद्यालय रामगढ़ में जनजतीय एंव क्षेत्रीय भाषा विभाग का एक सादे समारोह में उद्घाटन हुआ।इस अवसर पर विश्वविद्यायल के संस्थापक सह चान्सलर बी एन साह ,कुलपति डॉ. प्रो राज्जिउद्दीन, रजिष्ट्रार, डा.निर्मल मंडल, खोरठा भाषा साहित्य परिषद् के निदेशक डा.बी.एन.ओहदार एवं खोरठा परिषद की रांची शाखा प्रभारी अनाम ओहदार मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर खोरठा परिषद के निर्देशक डा.बी.एन. ओहदार ने विश्वविद्यालय प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि क्षेत्रीय विश्वविद्यालयों का प्राथमिक दायित्व होता है कि क्षेत्रीय भाषा-संस्कृति एवं क्षेत्रीय विशिष्टताओं को अपने पाठ्यक्रम में स्थान देकर उनका विकास करे और विश्वफलक पर उन्हें प्रक्षेपित भी करे।दर असल क्षेत्रीय भाषा-संस्कृति एवं अन्य विशिष्टताएं किसी भी क्षेत्रीय विश्वविद्यालय की पहचान भी हुआ करती हैं। राधागोविन्द विश्वविद्यालय ने इस महति दायित्व के निर्वहन की पहल की है जो प्रशंसनीय है।खोरठा साहित्य परिषद इस पहल के लिए समस्त खोरठा भाषियों की ओर से राधा गोविन्द विश्वविद्यालय को बहुत धन्यवाद देता है।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …