Breaking News

रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया राजस्व कर्मचारी, एसीबी ने की कार्रवाई

गिरिडीह: सदर अंचल के राजस्व कर्मचारी संजय कुमार को रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार किया है. संजय कुमार सदर अंचल के महेशलुन्दी निवासी सुरेश साव से 3500 रुपए रिश्वत ले रहा था. इसकी शिकायत एसीबी से की गई थी.

ACB ने ASI को 6 हजार घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा, आरोपित पुलिसवाला धनबाद का है रहने वाला

पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना के एएसआइ को एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो (एसीबी) की टीम ने घूस लेते पकड़ा है। आज हुई कार्रवाई में भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो ने एएसआइ संतोष कुमार को 6000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम एएसआइ को अपने साथ ले गई। उसे जेल भेजा जाएगा। भ्रष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो की प्रमंडलीय टीम ने गुरुवार को हुसैनाबाद थाना के सहायक पुलिस अवर निरीक्षक को छह हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एसीबी के हत्थे चढ़ा सहायक अवर निरीक्षक संतोष कुमार ने मारपीट के एक मामले में नाम हटाने के लिए हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के संडा गौरेया गांव निवासी आशीष कुमार यादव उर्फ कपिल से आठ हजार रुपये रिश्वत मांगी थी।

एसीबी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कपिल ने गांव के ही ननकू यादव व अन्य के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया था। वहीं ननकू यादव द्वारा भी कपिल व अन्य के खिलाफ मारपीट का काउंटर केस किया गया था। आरोपित सहायक अवर निरीक्षक दोनों कांडों के अनुसंधान अधिकारी थे। इनके द्वारा केस से नाम हटाने के लिए आशीष उर्फ कपिल से आठ हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई थी।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …