Breaking News

माँ छिन्नमस्तिका मंदिर को जल्द से जल्द खोला जाय : राजीव जायसवाल

  • भाजपा नेताओं ने मां छिन्नमस्तिका क्षेत्र का किया दौरा

रामगढ़। भाजपा के युवा नेता राजीव जयसवाल मां छिन्नमस्तिका मंदिर दामोदर और भैरवी नदी के संगम पर स्थित सिद्ध शक्तिपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर को जल्द से जल्द खोलने की मांग किया है। झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री से राजीव जायसवाल ने मां छिन्नमस्तिका मंदिर खोलने की मांग किया है।कहा है कि पिछले 7 महीने से कोरोना महामारी की विभीषिका के कारण बंद कर दिया गया है। मंदिर बंद होने के कारण मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं का आगमन रुक गया है।माँ छिन्नमस्तिका का मंदिर लाखों,करोड़ों श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र है।साथ ही साथ मंदिर के माध्यम से स्वरोजगार करने वाले हजारों नागरिकों के समक्ष भूखमरी की स्थिति हो गया है।राजीव जायसवाल ने कहा कि मंदिर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण यहां आते थे।जिसके कारण लोगों का रोजगार चलता था। लेकिन मंदिर बंद होने के कारण आज मंदिर से जुड़े पंडा-पुजारी, फल-प्रसाद एवं श्रृंगार विक्रेता, ठेला-खोमचा एवं रेहड़ी लगाने वाले, सफाईकर्मी, नाई तथा निजी वाहन चालकों और उनके स्थिति है।

यह मंदिर हिंदू धर्मावलम्बियों के अटूट आस्था का प्रतीक है

मां छिन्नमस्तिका मंदिर को भी खोला जाए। विदित हो कि यह मंदिर हिंदू धर्मावलम्बियों के अटूट आस्था का प्रतीक है। इसलिए राज्यहित और श्रद्धालुओं के हित में इस मंदिर को जल्द से जल्द खोला जाए। ताकि श्रद्धालुगण मां छिन्नमस्तिके का दर्शन कर अपनी आस्था व्यक्त सकें। साथ ही साथ मंदिर से जुड़े लोगों का रोजगार पुन चालू किया जाए। श्री जायसवाल आज माँ छिनमस्तिका मंदिर पहुँच कर मंदिर न्यास समिति के पदाधिकारियों से मुलाक़ात कर हाल चाल लिया। उनकी समस्याओं से भी अवगत हुए। उन्होंने कहा कि मैं आपलोगो के साथ हूँ। मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता संतोष तिवारी, प्रीतम झा, कृष्णा केवट, छोटू केवट , बालेश्वर महतो उपस्थित थे ।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …