Breaking News

साहिबगंज : बाढ़ प्रभावित इलाकों का मंत्री के प्रतिनिधि ने लिया जायजा

बरहरवा/पतना। बरहरवा प्रखंड अंतर्गत विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में भारी वर्षा के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है।सड़क से लेकर छोटे-छोटे घर तक पानी से लबालब भर चुकी है एवं लोग त्राहि-त्राहि करने को मजबूर हैं। मिली जानकारी के अनुसार कई लोग बेघर हो चुके हैं।साथ ही पलायन करने की स्थिति हो सकती है।इस स्थिति को देखते हुए ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के विधायक प्रतिनिधि बरकत खान एवं उनके समर्थकों ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया।जिस के अनुरूप उक्त स्थिति से सरकार को जानकारी देते हुए राहत संबंधित विस्तृत दिशा निर्देश एवं सहायता लोगों तक पहुंचाया जाए।बाढ़ से किसान समुदाय मुख्य रूप से प्रभावित हुए हैं।जिससे किसान पूरी तरह से टूट चुके हैं। उनके फसल की रूपरेखा कहीं नजर नहीं आ रही है। बाढ़ के पानी भरने से फसल पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है जो दुर्भाग्यपूर्ण समस्या साबित हुई है।बाढ़ से प्रभावित मुख्य रूप से बरहरवा प्रखंड अंतर्गत करेला रुपेशपुर कन्हैयाग्राम है। विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने कहा कि लोगों को त्वरित राहत पहुँचने एवं हालात को सामान्य बनाने में जी जान से प्रयासरत रहेंगे।मौके पर वरीय कार्यकर्ता मोहम्मद इफ्तेखार आलम एवं अन्य कार्यकर्ता मजूद थे।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …