Breaking News

पतरातू इंडस्ट्रियल एरिया के फर्नेस ऑयल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

  • गुप्ता इंडस्ट्रीज नाम की फर्नेस ऑयल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई
  • लोगों के अनुसार शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है

रामगढ़ः जिले के पतरातू औद्योगिक क्षेत्र में गुप्ता इंडस्ट्रीज नाम की फर्नेस ऑयल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. मामले की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की तीन गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है. वहीं, आग के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन लोगों के अनुसार शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है.

अब तक लाखों का नुकसान हो चुका है

गुप्ता इंडस्ट्रीज नाम की फर्नेस ऑयल बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक धमाके के साथ भीषण आग लग गई, जिसके कारण फैक्ट्री में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड और स्थानीय थाना को दी गई, जिसके बाद पतरातू जिंदल और झारखंड सरकार की अग्निशामक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत कर रही. आग इतनी भीषण थी कि चारों ओर अंधेरा ही अंधेरा नजर आ रहा था. हालांकि आग के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया, लेकिन लोगों के अनुसार शार्ट सर्किट ही आग भड़कने का कारण हो सकता है. आग पर काबू करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अब तक लाखों का नुकसान हो चुका है.

घटनास्थल पर रामगढ़ पुलिस के साथ-साथ सीआईएसएफ कमांडेंट मौजूद है. आग पर काबू पाने के लिए अब तक चार दमकल का पानी खत्म हो गया है, लेकिन आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है. लगातार टीम द्वारा कड़ी मशक्कत की जा रही है.

बोकारो के चास में  दुकान के गोदाम में लगी भीषण आग

बोकारो के चास में दो गोदाम में आग लग गई है. श्री राम सेल्स नाम की दुकान के गोदाम में लगी भीषण को बुझाने की कोशिश की जा रही है. दुकान जहां है वह काफी भीड़ भाड़ वाला इलाका है जहां कई अन्य दुकानें भी हैं. आग लगने आस पास के लोगों में अफरा तफरी मच गई. सूचना पाकर मौके पर दमकल की 5 गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …