Breaking News

मुठभेड़ में LeT टॉप कमांडर समेत 2 आतंकी ढेर

  • मलबे के साथ छेड़खानी के दौरान हुए धमाके में दो नागरिक भी जख्मी हुए हैं
  • मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद भी बरामद

श्रीनगर । दक्षिण कश्मीर के जिला अनंतनाग के बिजबेहड़ा सब-डिविजन के सिरहामा गांव में वीरवार शाम से सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में अभी तक लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मारे गए आतंकवादियों में एक टॉप कमांडर भी शामिल है तो पिछले तीन सालों से घाटी में सक्रिय था। फिलहाल पुलिस ने किसी आतंकी की पहचान जाहिर नहीं की है।इलाके में और आतंकवादियों के मौजूद न होने की पुष्टि होने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को खाली कर दिया है। मारे गए आतंकवादियों के शवों को सुरक्षाबलों ने अपने कब्जे में ले लिया है। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद भी बरामद हुआ है। मुठभेड़ के बाद माैके पर पहुंची भीड़ द्वारा वहां मलबे के साथ छेड़खानी के दौरान हुए धमाके में दो नागरिक भी जख्मी हुए हैं।

सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देख आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी

पुलिस ने बताया कि गत वीरवार शाम को विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस, सेना की 03 आरआर और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया था। सुरक्षाबलों ने सिरहामा गांव की घेराबंदी करने के बाद आतंकियों की तलाश शुरू की। सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देख आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई से पूर्व सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने का मौका दिया परंतु जब इसके बाद भी उन्होंने गोलीबारी जारी रखी तो सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी शुरू कर दी।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …