Breaking News

बिहार के 38 जिलों में कहां किस तारीख को होगी वोटिंग

  • पहले फेज में 71 सीटों पर, जबकि दूसरे फेज में 94 और तीसरे फेज में 78 सीटों पर चुनाव होगा. 

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने घोषणा करते हुए कहा है कि 28 अक्टूबर से बिहार में चुनाव होंगे. पहले फेज में यह चुनाव 71 सीटों पर आयोजित किया जाएगा, जबकि दूसरे फेज में 94 और तीसरे फेज में 78 सीटों पर चुनाव होगा.

पहले चरण में इन जिलों में चुनाव

चुनाव आयोग ने बताया कि पहले चरण में भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, खगड़िया, बेगूसराय, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार जिलों में चुनाव होंगे. वहीं पहले फेज का चुनाव 28 अक्टूबर को होगा, जिसके लिए 1 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.

दूसरे चरण में इन जिलों में चुनाव

आयोग के मुताबिक दूसरे चरण में मुजफ्फरपुर, सीतामढी, शिवहर, पश्चिमी चंपाण, पूर्वी चंपारण, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सहरसा, सुपौल और मधेपुरा जिलों में चुनाव होंगे. दूसरे फेज का चुनाव 3 नवंबर को होगा.

तीसरे चरण का चुनाव इन जिलों में

चुनाव आयोग ने बताया कि तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को होगा. जिसमें जहानाबाद, अरवल, नवादा, औरंगाबाद, कैमूर और रोहतास जैसे जिलों में चुनाव होंगे. वहीं रिजल्ट 10 नवंबर को जारी किया जाएगा.

7.29 करोड़ वोटर

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि यह कोरोना के दौर में देश का ही नहीं, बल्कि दुनिया का पहला सबसे बड़ा चुनाव होने जा रहा है. बिहार में 243 सीटें हैं. 38 सीटें आरक्षित हैं. हमने एक पोलिंग बूथ पर वोटरों की संख्या 1500 की जगह 1000 रखने का फैसला किया था. 2015 में पिछले विधानसभा चुनाव के वक्त 6.7 करोड़ वोटर थे.

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …