Breaking News

साहिबगंज चाइल्डलाइन द्वारा मनाया गया पोषण माह

साहिबगंज: चाइल्डलाइन टीम के द्वारा किशोरियों के साथ पोषण सप्ताह मनाया गया।चाइल्डलाइन टीम के द्वारा बताया गया कि राज्य द्वारा निर्देश प्राप्त के अनुसार पोषण अभियान 1 सितंबर से 30 सितंबर तक पोषण माह के रूप में मनाया जाएगा।इस अभियान के थीम पोषण के 5 सूत्रों पर आधारित है बताया गया कि जीवन के प्रथम एक हजार दिन पौष्टिक आहार, एनीमिया की रोकथाम वडायरिया से बचाव और स्वच्छता व साफ सफाई रखना बेहद ही जरूरी है।इस पोषण माह का मुख्य उद्देश्य है सभी नवजात शिशु,गर्भवती माताए,धात्री माताएं तथा किशोरियों के बीच में पोषण माह को लेकर विस्तृत रूप से जानकारी दिया जाना जैसे कि किशोरियों को उचित रूप से पौष्टिक आहार लेना चाहिए जिससे खून की कमी ना हो साथ ही साथ गर्भवती माता एवं धात्री माताओं को भी उचित पौष्टिक आहार लेने की आवश्यकता पड़ती है.

मौके पर उपस्थित थे

कहा गया की एक स्वस्थ जीवन में ही स्वस्थ समाज का निर्माण है जिससे देश कि तरक्की निर्धारित की जाती है।  मौके पर चाइल्डलाइन समन्वयक रूबी कुमारी, बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी रूपा तिर्की, चाइल्डलाइन टीम निना सिन्हा, मनीष पासवान, अंजलि सिंह, स्वेता वर्मा,बबीता झा, खालिद रज़ा,सुनील चौधरी उपस्थित थे।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …