Breaking News

नशे कारोबारियों पर पुलिस का शिकंजा, 8 अपराधी गिरफ्तार, 13 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद

  • अब तक नशे में संलिप्त 14 कारोबारियों को सलाखों के पीछे धकेलकर आगे की मुहिम जारी

देवघर: पुलिस का खौफ अब शहर में देखते बन रहा है. देवघर पुलिस कप्तान अश्विनी कुमार सिन्हा के दिशा निर्देश पर जहां बीते दिनों गुप्त सूचना के आधार पर जसीडीह के अंधरीगादर के पास स्कॉर्पियो से कुल 6 ब्राउन शुगर कारोबारियों को धर दबोचा था. वहीं, शुक्रवार को पुलिस ने फिर शहर के विभिन्न जगहों से गांजा कारोबारियों पर शिकंजा कसा है. जहां से कुल 8 गांजा कारोबारियों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ विकाशचंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि छापेमारी कर गिरफ्तार गांजा कारोबारियों के पास से लगभग 13 किलो 500 ग्राम गांजा, अंग्रेजी शराब की 26 बोतल, 8 हजार 40 रुपये नकद, चिलम 15 पीस, मोबाइल 1 और एक इलेक्ट्रिक वेट मशीन बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार 8 लोगों में 2 लोगों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है.
बहरहाल, देवघर में नवनियुक्त पुलिस कप्तान अश्विनी कुमार सिन्हा के पदस्थापन के ठीक बाद शहर के लोगों ने युवा पीढ़ी के नशे के शिकंजे में फसने की जानकारी दी. जिसके बाद से पुलिस कप्तान की ओर से देवघर को नशा मुक्त बनाने की ओर कदम बढ़ाते हुए सभी नशा कारोबारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है. अब तक नशे में संलिप्त 14 कारोबारियों को सलाखों के पीछे धकेलकर आगे की मुहिम जारी है, जिससे नशा कारोबारियों में हड़कंप है.

Check Also

रामगढ़ के कोठार में इनोवा कार पर पलटा ट्रेलर,बाल बाल बचे कार सवार

🔊 Listen to this रामगढ़ । रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोठार फ्लाई ओवर मोड़ के …