Breaking News

सूबे के श्रम मंत्री सत्यानंद भोगता ने पहले दिन सिमरिया का किया दौरा

  • ट्रक मालिकों के बकाया भाड़ा भुगतान को लेकर मंत्री सत्यानन्द भोगता ने कोल अधिकारियों साथ की बैठक
  • कोल ट्रांसपोर्ट कम्पनियां 25 अक्टूबर तक ट्रक हाइवा के बकाया भाड़ा करें भुगतान : सत्यानन्द भोगता
  • मंत्री सत्यानन्द भोगता आज राजद कार्यालय में ग्रामीणों से होंगे रूबरू, फेस मास्क, सेनेटजर व गमछा का करेंगे वितरण

अजय चौरसिया

चतरा : सिमरिया प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में कोल ट्रांसपोर्टर और ट्रक हाइवा मालिकों के बीच बकाए भाड़ा भुगतान को लेकर राज्य के श्रम मंत्री सत्यानन्द भोगता के अध्यक्षता में शुक्रवार को एक बैठक आयोजित किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि 25 अक्टूबर 2020 तक विभिन्न ट्रांसपोर्ट कंपनियों के द्वारा ट्रक मालिकों का बकाया भुगतान कर दिया जाएगा। यदि कंपनियों के द्वारा निर्धारित तिथि तक भुगतान नहीं किया गया तो ट्रक मालिकों व प्रतिनिधियों के द्वारा पूरी तरह कोलयरी से कोयला डिस्पैच ठप करा दिया जाएगा और उक्त कंपनियों को ब्लैक लिस्ट करते हुए केस दर्ज किया जाएगा। बैठक में मंत्री सत्यानन्द भोगता, सिमरिया विधायक किशुन दास, अनुमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, सीसीएल प्रबंधक, जेएमएम जिलाध्यक्ष पंकज कुमार प्रजापति, राजद जिलाध्यक्ष नवल किशोर यादव, सांसद प्रतिनिधि अजय सिंह, जिला परिषद सदस्य अनामिका देवी, आशुतोष मिश्रा, प्रह्लाद सिंह, सुरेश यादव, संदीप सिंह सहित कई ट्रक हाइवा मालिक उपस्थित थे।

मंत्री ने किया निबंधित मजदूरों के बीच साड़ी व शर्ट-पैंट वितरण

सिमरिया  प्रखंड के शबानो ग्राम में श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोगता ने निबंधित मजदूरों के बीच वस्त्र का वितरण किया। निमित महिला श्रमिकों के बीच साड़ी एवं पुरुष श्रमिकों के बीच शर्ट और पेंट वितरण किया। मौके पर श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा मजदूरों की हर समस्याओं को प्राथमिकता से निदान किया जा रहा है। झारखंड के मजदूर दूसरे राज्यों में जाकर काम कर रहे हैं जबकी झारखंड खनिज संपदा राज्य है। झारखंड सरकार ऐसी योजना बना रही है जिसके तहत दूसरे राज्यों के भी मजदूरों को झारखंड में रोजगार देने में सक्षम होगी। झारखंड सरकार मजदूरो के पलायन रोकने और मजदूरो के सर्वांगीण विकास के लिए कई योजना चला रही है। मौके पर श्रमिकों ने भी मंत्री के समक्ष कयी समस्याओं को रखा जिसे मंत्री ने जल्द निदान करने की बात कही। मौके पर प्रखंड श्रमिक मित्र कृष्णा कुमार, वीडियो अमित कुमार मिश्रा, अंचल अधिकारी छुट्टेश्वर दास, उपप्रमुख ललिता देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

सिमरिया डिग्री महाविद्यालय की बैठक संपन्न : शिक्षा से ही हो सकता है क्षेत्र का सर्वांगीण विकास : विधायक

सिमरिया अनुमंडल मुख्यालय के बानासाड़ी ग्राम में अवस्थित सिमरिया डिग्री महाविद्यालय में विधायक किशुन कुमार दास ने प्रबंधन समिति के सदस्य, शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के साथ एक बैठक शुक्रवार को किया। बैठक में उन्होंने महाविद्यालय के सभी बिंदुओं की जानकारी ली। मौके पर प्रबंधन समिति के सदस्यों ने महाविद्यालय में छात्रों की संख्या एवं सभी अन्य बिन्दुओं की विस्तार पूर्ण जानकारी दी। वहीं महाविद्यालय की समस्याओं को भी विधायक के समक्ष रखा। जिस पर विधायक किशुन दास ने विद्यालय प्रबंधन के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही एक मात्र ऐसी व्यवस्था है। जिससे मानव अपना सर्वागीण विकास कर सकता है। साथ ही क्षेत्र का भी सर्वागीण विकास हो सकता है। महाविद्यालय को सुंदर और सुव्यवस्थित बनाने में अपना हर योगदान देंगे। सर्वप्रथम महाविद्यालय की चारदीवारी एवं महाविद्यालय परिसर में अवस्थित तालाब का सौंदर्यीकरण कराने की घोषणा की।

लोग मौजूद थे

मौके पर महाविद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विनोद बिहारी पासवान, कार्यकारी अध्यक्ष देवनंदन साहू, सचिव अखिलेश सिंह, कोषाध्यक्ष, संजय पासवान, प्राचार्य सुरेन्द्र बख्शी, मनोज कुमार चंद्रा, अक्षयवट पांडेय, सुगंन महतो, रघु उंराव, दया निधि सिंह, आलोक रंजन सिंह, मनोरंजन महाजन कृष्णा साहु, राम गुलाब राम , अर्जुन कुमार,  नित्या बिहारी ,सरस्वती कुमारी  सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Check Also

संथाल परगना की जनता ने दिया भाजपा को आशीर्वाद:बाबूलाल मरांडी

🔊 Listen to this झारखंड को लूटने वालों को दिया करारा जवाब रांचीlभाजपा प्रदेश अध्यक्ष …