Breaking News

चतरा : उपायुक्त दिव्यांशु झा ने किया कुंदा प्रखंड क्षेत्र का दौरा 

  • प्रखंड कार्यालय में कई दस्तावेज का किया गया निरीक्षण 
  •  प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश

चतरा। जिले के कुंदा प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को उपायुक्त दिव्यांशु झा ने प्रखंड क्षेत्र का दौरा कर प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। कार्यालय में मौजूद कर्मियों की उपस्थिति पंजी की जांच कर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण राम से क्रमवार कर्मियों के उपस्थित, अनुपस्थिति से संबंधित जानकारी ली। साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी से प्रखंड के भौगोलिक जानकारी लेने के उपरांत उपायुक्त ने प्रखंड क्षेत्र  मे विभिन्न क्षेत्रों में संचालित  योजना का निरीक्षण किया गया।

प्रखण्ड के सभी ग्रमीणों की समस्या को देखा

जेएसएलपीएस के द्वारा संचालित कुंदा पंचायत अंतर्गत लेवाड गाँव मे मत्स्य पालन का निरीक्षण किया, वही चाया गांव में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत संचालित आम बागवानी के लाभुक विद्या रानी देवी से मुलाकात कर बागवानी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली। वही सोहरलात गांव के मृतक बिरहोर के घर पहुँचग कर मुलाकात कर  आवास  देने के लिए मृतक के परिवारों को बोला और इस मौके पर कोजरम मैं बन रहे पुलिया का निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों को कहा कि इस पुलिया का जल्द ही निर्माण कार्य पूर्ण किया जाएगा।वहीँ उपायुक्त ने कुंदा प्रखंड कार्यालय के सभागार में सभी प्रखण्ड के कर्मचारियों व प्रतिनिधि से की मुलाकात कर प्रखंडवासीओ की समस्या से अवगत हुए।

साथ ही बीडीओ से क्षेत्र में मनरेगा के तहत संचालित योजना, खाद आपूर्ति योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी लेते हुए सुचारू ढंग से क्रियान्वयन हेतु आवश्यक निर्देश दिया। और सभगर में वारी वारी से प्रखण्ड के सभी ग्रमीणों की समस्या को देखा औऱ तत्काल जो भी सरकार के द्वारा अभी चलाई जा रही नई राशन कार्ड के बारे में बतया। और जिन लाभुक को अभी तक आवास नही मिला है।वो जल्द ही सेक डाट से मिलन कर निर्गत की जायगी। वहीँ इस मौके पे मूलभूत सुविधाओं के संदर्भ में पत्रकारों के पूछे गए सवाल के जवाब मे उपायुक्त ने बताया की कुंदा प्रखंड का यह मेरा प्रथम दौरा रहा. इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के कई मूलभूत आवश्यकताएं एवं भौगोलिक स्थिति से अवगत हुआ साथ ही प्रखंड कार्यालय मे आलेख पंजी का बारी बरी से समीक्षा की गई। वही बिजली के बारे में उन्होंने बताया की बिजली को लेकर  क्षेत्र में जो समस्या व्याप्त है, उसे लेकर राज्य स्तर एवं जिला स्तर से कोशिश की जा रही है. उत्पन्न बाधाओं को दूर करते हुए सुचारू रूप से बिजली की नियमित आपूर्ति की जाएगी। साथ ही सड़क को लेकर उन्होंने बताया कि सड़क वन विभाग क्षेत्र में होने के कारण बनने में समस्या उत्पन्न हो रहा है जिसे आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए बनाने का प्रयास किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान डीडीसी सुनील कुमार सिंह, एसडीएम, एलआरडीसी, एवं ब्लॉक व अंचल के कर्मचारी मौजूद थे।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …