Breaking News

लालू ने किया ट्वीट, लिखा- उठो बिहारी, करो तैयारी, जनता का शासन अबकी बारी

  • बिहार में बदलाव होगा, अफसर राज खत्म होगा और अब जनता का राज होगा

पटना : निर्वाचन आयोग ने आज बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. दुनियाभर में फैले कोरोना महामारी के बीच बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरणों में 28 अक्टूबर, तीन नवंबर और सात नवंबर को मतदान होगा, जबकि सभी चरणों के लिए मतगणना 10 नवंबर को होगी. निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को यह घोषणा की. विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा किये जाने के साथ ही बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मुखिया लालू प्रसाद ने अपने अनोखे अंदाज में ट्वीट किया है.

चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने अपने ट्वीट में लिखा है, उठो बिहारी, करो तैयारी. जनता का शासन अबकी बारी. बिहार में बदलाव होगा, अफसर राज खत्म होगा और अब जनता का राज होगा. गौर हो कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के चुनाव के लिए कार्यक्रम का ऐलान करते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव कोविड-19 के मौजूदा हालात में दुनियाभर में होने वाले सबसे बड़े चुनावों में से एक होंगे.

सुनील अरोड़ा ने कहा कि वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों को छोड़कर पूरे राज्य में मतदान समय एक घंटा बढ़ाया जाएगा और सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान किया जा सकेगा. वहीं, मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि कोविड-19 मरीज आखिरी एक घंटे में मतदान कर सकते हैं. संक्रमित लोगों के लिए विशेष प्रोटोकॉल तैयार किये गये हैं. चुनाव आयोग ने कहा कि बिहार चुनाव के लिए सात लाख हैंड सैनिटाइजर, 46 लाख मास्क, 6 लाख पीपीई किट, 6.7 लाख फेस शील्ड और 23 लाख जोड़ी दस्तानों की व्यवस्था कर ली गयी है.

Check Also

संथाल परगना की जनता ने दिया भाजपा को आशीर्वाद:बाबूलाल मरांडी

🔊 Listen to this झारखंड को लूटने वालों को दिया करारा जवाब रांचीlभाजपा प्रदेश अध्यक्ष …