Breaking News

29 सितंबर के बाद दुमका और बेरमो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की होगी घोषणा

बिहार विधानसभा चुनाव के साथ झारखंड में उपचुनाव नहीं कराये जायेंगे. झारखंड की दुमका और बेरमो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. उम्मीद की जा रही थी कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तारीखों के एलान के साथ ही झारखंड की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों की भी घोषणा चुनाव आयोग कर देगा. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शुक्रवार (25 सितंबर, 2020) को देश की राजधानी दिल्ली में बिहार चुनावों की तारीखों की घोषणा की. चुनावों की घोषणा के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग उपचुनाव कराने के समय को लेकर कुछ राज्यों द्वारा बतायी गयी समस्याओं के संबंध में 29 सितंबर को समीक्षा बैठक के बाद फैसला लेगा.

29 सितंबर के बाद दुमका और बेरमो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की होगी घोषणा
देश की लोकसभा की एक और विधानसभा की 64 सीटों के लिए उपचुनाव होना है. इन सभी सीटों पर होने वाले उपचुनावों की तारीखों पर उसी दिन कोई अंतिम फैसला हो सकता है. झारखंड की दो विधानसभा सीटें इस वक्त रिक्त हैं. दुमका सीट प्रदेश के नये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस्तीफे से खाली हुई थी, जबकि बेरमो के विधायक राजेंद्र सिंह के निधन के कारण रिक्त हुई थी.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, जो अब प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, ने संथाल परगना की दो विधानसभा सीटों दुमका और बरहेट से चुनाव लड़ा था. दोनों सीटों पर उन्होंने जीत हासिल की थी. विधानसभा की सदस्यता लेने के बाद हेमंत सोरेन ने दुमका विधानसभा सीट छोड़ दी थी. इसलिए इस सीट पर भी उपचुनाव कराना होगा.

पहले ऐसी चर्चा थी कि बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही इन दोनों सीटों पर भी चुनाव कराने की घोषणा कर दी जायेगी. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. ज्ञात हो कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरणों में (28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को) मतदान होगा. सभी चरणों के लिए मतगणना 10 नवंबर को होगी.

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …