Breaking News

लोकसभा से पारित कृषि बिल के खिलाफ कांग्रेस पूरे प्रदेश में करेगी आंदोलन

साहिबगंज। केंद्र सरकार के द्वारा लोकसभा में पारित कृषि बिल को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी प्रभाकर तिर्की ने होटल अभिनव श्री में प्रेस वार्ता को संबोधित करते कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा लोकसभा में पारित कृषि बिल से संबंधित तीन विधायक पारित कराया है। उसके विरूद्ध देश के 62 करोड़ किसान और 250 से ज्यादा किसान संगठन आंदोलन कर रहे हैं। इसी मुद्दे को उठाने के लिए आज झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी इस बिल के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि देश कोरोना से त्रस्त है सीमा पर हम चीन से त्रस्त हैं और किसान मोदी जी से त्रस्त है।

2 अक्टूबर को जिला मुख्यालय में घरना प्रदर्शन करेंगे

उन्होंने मीडिया को बताया कि किसानों पर जो हमला हो रहा है। उसे रोकने के लिए कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करने की रूपरेखा तैयार की है । हम किसानों को उसके हाल में नहीं छोड़ सकते । 28 अक्टूबर से चरणबद्ध आंदोलन करने का अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने निर्णय लिया है और आज से स्पीक अप फॉर फार्मर किसानों के समर्थन में ऑनलाइन अभियान भी प्रारंभ किया जा रहा है। वही उन्होंने कहा कि 28 तारीख को राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे, 2 अक्टूबर को जिला मुख्यालय में घरना प्रदर्शन करेंगे । उसके बाद किसान, मजदूर के साथ जनसंवाद करेंगे साथ ही पंचायत स्तर से लेकर प्रदेश तक मंडियों में एक हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा।  उन्होंने इस बिल के खिलाफ कहा कि कांग्रेस पार्टी इस काले कानून को वापस लेने को लेकर जो भी आंदोलन करना पड़ेगा करेंगे।

प्रेस कॉफ्रेंस में कॉंग्रेस जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा, प्रदेश डेलिगेट मुर्शाद अली, जिला शोसल मिडिया कोऑर्डीनेटर सन्तोष स्वर्णकार, नगर अध्यक्ष महेन्द्र पासवान, युवा कॉंग्रेस जिला अध्यक्ष एखलाख नदीम,अनुसूचित जाति विभाग जिला अध्यक्ष राहुल पावस, महिला कॉंग्रेस प्रदेश सचिव पूनम किरण चौरसिया, रंजीत सिंह, छोटो हाँसदा, दिलिप गुप्ता, नित्यानंद गुप्ता मुख्य रुप से मौजुद थें।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …