Breaking News

5 अस्पतालों का चक्कर, 5 घंटे बाद आखिर एंबुलेंस में ही हो गई मौत

  • कोडरमा जिला निवासी 42 वर्षीय मरीज को किडनी में समस्या थी

रांची । एक ओर वैश्विक महामारी कोरोना जहां जानलेवा रूप अख्तियार कर चुकी है, वहीं लापरवाह सिस्टम भी मरीजों की जान ले रहा है। हालत यह है कि कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती करने में भी अस्पताल आनाकानी कर रहे हैं। शुक्रवार को कोडरमा से इलाज कराने आए एक मरीज को अस्पतालों की संवेदनहीन व्यवस्था के बीच अपनी जान गंवानी पड़ी। किडनी की समस्या से जूझ रहे इस कोरोना पॉजिटिव मरीज को लेकर 36 घंटे तक अस्पताल-दर-अस्पताल भटकते रहे, लेकिन पांच अस्पतालों में दस्तक देने के बाद भी मरीज को इलाज के लिए भर्ती नहीं किया गया। अंतत: रिम्स पहुंचने से पहले ही एंबुलेंस में ही मरीज ने दम तोड़ दिया। इस घटना ने एक बार फिर राजधानी में अस्पतालों की संवेदनहीन व्यवस्था को उजागर किया।

रिम्स में बेड फुल, निजी अस्पतालों ने खर्च ज्यादा बता भेज दिया वापस

बताया जाता है कि कोडरमा जिला निवासी 42 वर्षीय मरीज को किडनी में समस्या थी। यह मरीज कोरोना संक्रमित भी था। परिजन उसे लेकर डॉ. अमित कुमार के पास पहुंचे थे। उनकी सलाह पर परिजन मरीज को लेकर मेदांता अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां मरीज के कोरोना संक्रमित होने का पता चलते ही अस्पताल कर्मियों ने भर्ती लेने से इंकार कर दिया।

मेदांता में रोजाना का खर्च 40 से 50 हजार रुपये बताकर उसे रिम्स ले जाने को कहा गया

परिजनों के अनुसार मेदांता में रोजाना का खर्च 40 से 50 हजार रुपये बताकर उसे रिम्स ले जाने को कहा गया। जब वे मरीज को लेकर रिम्स पहुंचे तो बेड खाली नहीं होने की बात कह वहां से डोरंडा स्थित कोविड सेंटर भेज दिया गया, लेकिन मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए डोरंडा कोविड सेंटर में कार्यरत चिकित्सकों ने भी भर्ती करने से इंकार कर दिया।

मरीज को पारस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ

इसके बाद यहां से मरीज को पारस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ, क्योंकि यहां भी भर्ती करने की बजाय अस्पतालकर्मियों ने मरीज को वापस  रिम्स ले जाने को कहा। इतने अस्पतालों का चक्कर लगाते-लगाते काफी देर हो चुकी थी। इस बीच मरीज की भी तबीयत बिगड़ती जा रही थी। इसी क्रम में दोबारा रिम्स ले जाने के दौरान मरीज की एंबुलेंस में ही मौत हो गई।

Check Also

बाइक से गिरकर दो बाइक सवार बुरी तरह से हुए घायल

🔊 Listen to this भुरकुंडा(रामगढ़)l रिभर साइड दोमुहान पुल समीप एक बाइक में दो लोग …