Breaking News

कम्पनियां हो रही मालामाल जनता बेहाल : अनामिका

  • रोजगार और संसाधन की जगह गड्ढा और धूल गंदगी से भर गयी है स्थानीय लोगों की जिंदगी, प्रशासन मौन

चतरा। सिमरिया अनुमंडल के टंडवा आम्रपाली कोल परियोजना के प्रारंभ होने के बाद क्षेत्र के जनता कई सुनहरे सपने संजोए हुए कोल कम्पनियों को सिर आंखों में बिठाकर स्वागत और सत्कार किया। बेरोजगार युवकों और रैयतों के बीच उम्मीद की एक किरण नजर आई थी। परंतु आज कम्पनियां बाहरी लोगों को लाकर के काम दे रही है और रैयतों को जमीन के बदले मुआवजा भी देने में टाल मटोल कर रही है। आज कोल कम्पनियों के दमनकारी नीतियों के कारण स्थानीय लोग ठगे महसूस कर रहे हैं। सिमरिया जीप सदस्य अनामिका देवी ने सिमरिया दौरे में आये श्रम मंत्री सत्यानन्द भोगता के समक्ष जनता की पीड़ा को रखा था। उन्होंने कहा कि आज कंपनियाँ एवं ट्रांसपोर्टर केवल क्षेत्र को लूटने का काम कर रहे हैं। क्षेत्र की सभी संसाधन का भरपुर दुरुपयोग कर रहे हैं ।

सड़कों को बदहाल कर छोड़ दे रहे हैं

अपना रुपया बनाकर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। जहाँ ट्रांसपोर्टरों वाहन मालिकों का किराया तक गटक जा रहे हैं वहीं जनता के लिए सरकार के द्वारा बनाया गया सड़क का अवैध रूप से उपयोग कर सड़कों को बदहाल कर छोड़ दे रहे हैं। ट्रांसपोर्टर कंपनियों के द्वारा टंडवा आम्रपाली कोल परियोजना से सिमरिया के सभी मुख्य सड़कों से होते हुए चंदवा, हजारीबाग एवं कटकमसांडी साइडिंग में कोयले की बदस्तूर ढुलाई की जा रही है। जिस कारण इतने भारी ढुलाई की क्षमता न रखने वाली सड़क कुछ ही दिनों में गड्ढों में तब्दील हो गई है। सडकों में बड़े बड़े गडढों की वजह से आम जनता को काफी कठिनाई का सामना करना पड़। रहा है मुख्य मार्गों से होते हुए कोल वाहनों को न तो तिरपाल से ढका जा रहा है और ना ही सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। पूरा इलाका धूल धुसरीत हो रहा है। लोग कइ असाध्य बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। उन्होंने मंत्री को अवगत करवाते हुए कहा कि ट्रांसपोर्टर्स एवं कम्पनी पूर्ण रूपेण क्षेत्र की जनता के साथ दमनपूर्ण नीति अपनाते हुए दोहन कर रहे जिससे अब जनता त्रस्त हो चुकी है। यही रवैया चलता रहा तो लोग बाध्य होकर सड़क पर उतर कम्पनियों का कार्य ठप करवाने को बिवस होंगे। जीप सदस्य अनामिका देवी ने प्रेस वार्ता में कही

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …