Breaking News

रक्षा विश्वविद्यालय की घोषणा के 4 वर्षों के बाद भी 1% भी कार्य नहीं- कुलपति

  • रक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति का खूंटी दौरा

खूँटी । जिले में बन रहे रक्षा विश्वविद्यालय के 4 वर्षों बीत जाने के बाद भी काम की ठिकाने का पता नहीं चल रहा है। जिससे विश्वविद्यालय कुलपति आरके नायडू नाखुश रहे। क्षेत्र में बन रहे रक्षा विश्वविद्यालय का मुआयना दौरा अनुमंडल पदाधिकारी हेमंत सती और एसपी आशुतोष शेखर के नेतृत्व में उक्त विश्वविद्यालय कुलपति बिरहू क्षेत्र में बन रहे रक्षा विश्वविद्यालय का दौरा करते हुए पूरे कार्य का मुआयना किया।

4 वर्ष में 200 करोड़ का प्रोजेक्ट पर 2 करोड़ भी खर्च किया नहीं

रक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति आर के नायडू के द्वारा खूंटी जिले के बिरहू पंचायत क्षेत्र में बन रहे रक्षा विश्वविद्यालय का मुआयना चौथा दौरा किया गया। उन्होंने कार्य की गति को देखते हुए नाराज हो गए। और उन्होंने कहा कि 4 वर्षों में कार्य का 10% भी पूरा नहीं हो पाना बहुत ही दुखदाई है। 3 अक्टूबर 2016 को यूनिवर्सिटी का घोषणा किए हुए 1 सप्ताह बाद 4 वर्ष हो जाएगा। 1% भी काम नहीं हो पाया है। 200 करोड़ का प्रोजेक्ट में दो करोड़ भी खर्च नहीं हुआ है जबकि कम से कम 75 एकड़ जमीन में होने वाले निर्माण पर अभी तक 25 करोड़ भी खर्च होता तो कार्य की गति दिखाई देती। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गति रही तो 10 वर्षों में भी यह विश्वविद्यालय पूरा नहीं हो पाएगा और ना ही यह के विद्यार्थियों का कुछ भला ही हो पाएगा। ना रहेगा यूनिवर्सिटी ना पढ़ पाएंगे विद्यार्थी। सभी लोग लीपापोती में लगे हुए हैं कंस्ट्रक्शन के लोग इस पर ध्यान दे रहे हैं ना ही इस पर कार्य करने वाले लोग।  इस बाबत कंस्ट्रक्शन के जूनियर इंजीनियर ने बताया कि सरकार के द्वारा पैसा ही नहीं दिया जा रहा है तो कार्य कैसे करें।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …