Breaking News

खूँटी  : मेगा वर्चुअल बीमा लोक अदालत में किए गए 22 मामलों का निपटारा

  • बीमा मामले पर पहली बार एक साथ इतनी बड़ी निपटारा : न्यायाधीश

खूँटी । जिला विधिक न्यायालय में मेगा वर्चुअल बीमा लोक अदालत का आयोजन उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार आयोजित किया गया था। जिले में पहला इस प्रकार का मेगा वर्चुअल लोक अदालत का प्रधान जिला एवं सह डालसा अध्यक्ष मा. न्यायाधीश ललित प्रकाश चौबे व मा. जिला न्यायाधीश राजेश कुमार ने दीप प्रज्वलित करके उदघाटन् किये।

बीमा कंपनियों के कुल 22 मामले सेटलमेंट इस लोक अदालत द्वारा किये गए

खूंटी के व्यवहार न्यायालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में पहली बार वर्चुवल बीमा लोक अदालत का आयोजन किया गया था। जिले में अलग-अलग सरकारी और गैर सरकारी बीमा कंपनियों के कुल 22 मामले सेटलमेंट इस लोक अदालत द्वारा किये गए। जिले में घटी विभिन्न दुर्घटनाओं में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत बीमित राशि का भुगतान लाभुकों को किया गया। पहली बार आयोजित वर्चुवल बीमा लोक अदालत में कुल 22 मामलों में 70,43,477 ₹/- (सत्तर लाख तैतालिस हजार चार सौ सतहत्तर रुपये) की राशि चेक के माध्यम से 86% केस का निपटारा करते हुए लाभुकों को दी गयी। बीमा के लंबित मामलों को लेकर ग्रामीण लगातार परेशान थे।

2013 से लेकर 2020 तक के दुर्घटना मामलों का निपटारा बीमा लोक अदालत में किया गया

2013 से लेकर 2020 तक के दुर्घटना मामलों का निपटारा बीमा लोक अदालत में किया गया। माननीय न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष ललित प्रकाश चौबे ने बताया कि जिले में एक साथ पहली बार बीमा मामले पर वर्चुअल लोक अदालत में इतनी बड़ी निपटारा हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि जिन्हें किसी कारणवश या कागजातों की अपूर्णता के कारण हो न्याय नहीं मिला है तो निराश होने की आवश्यकता नहीं है। उन्हें भी न्याय अवश्य मिलेगा। प्रयास जारी रखें। जिला न्यायाधीश राजेश कुमार ने कहा कि जिन्हें जीवन जीने के लिए राशि प्राप्त हुई है, उसका सदुपयोग करते हुए बाल बच्चों को उन्नति की ओर आगे बढ़ाने का कार्य करें।
भुक्तभोगियों द्वारा अपने लोगों के खोने के गम के साथ अदालत के दरवाजे में लगातार वर्षों से दौड़ रहे लोगों के आंखों में खुशी के आंसू आ गए। जब गरीबी के साथ लड़ाई लड़ते हुए उन्हें राशि के रूप में खूंटी जिला व्यवहार न्यायालय और डालसा के सहयोग से जीवन जीने के लिए सहयोग मिला। इस प्रकार, खूंटी न्यायालय से 27 केसों में 22 का निपटारा किया गया। साथ ही शनिवार को देशव्यापी वर्चुअल मेगा बीमा लोक अदालत में उच्च न्यायालय द्वारा 3 ऐसे मामले जिसे खूंटी लोक अदालत से उच्च न्यायालय द्वारा प्राप्त हुआ। यह खुशी की बात है जब खूंटी का केस को वर्चुअल उद्घाटन के दौरान न्याय दिलाने में सभी के नजर तक आया।

अधिवक्ता और क्लाइंट समेत सभी ज्यूडिशियल पदाधिकारी शामिल थे
खूंटी न्यायमण्डल के प्रधान जिला एवम सत्र न्यायाधीश सह डालसा के चेयरमैन ललित प्रकाश चौबे ने इस प्रकार के पहली बार आयोजित बीमा लोक अदालत पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए सरकारी और गैर सरकारी बीमा कंपनियों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में पीएलए के चेयरमैन माया शंकर राय, जिला जज माननीय न्यायाधीश राजेश कुमार जिला जज सत्य काम प्रियदर्शी श्री सत्यपाल जालसा सचिव निताशा बरला रजिस्टर एसडीजेएम रवि प्रकाश तिवारी न्यायाधीश दिनेश बावरी न्यायाधीश तुषार आनंद के अलावे अधिवक्ता और क्लाइंट समेत सभी ज्यूडिशियल पदाधिकारी शामिल थे।

Check Also

भुरकुंडा : रीवर साइड में नारायणी साड़ी सेंटर का हुआ उद्घाटन

🔊 Listen to this आजसू नेता रोशनलाल चौधरी ने किया उद्घाटन भुरकुंडा (रामगढ़): रीवर साइड …