Breaking News

जामताड़ा: रेलवे साइडिंग में धरने पर बैठे मजदूरों के समर्थन में उतरी कांग्रेस

  • उचित मजदूरी दिलाने का दिया भरोसा

जामताड़ा। रेलवे साइडिंग जामताड़ा में कोयला लोडिंग में कम मजदूरी दिए जाने को लेकर मजदूरों ने एक दिवसीय धरना दिया। धरने में मुख्य रूप से जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी व बाघमारा धनबाद कांग्रेस नेता सह इंटक नेता रणविजय सिंह पहुंचे व मजदूरों को उचित मजदूरी मिलने का समर्थन किया। मुख्य अतिथि डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा कि यह बड़ी ही घोर विडंबना है की मजदूरों को 80 रुपये मजदूरी दिया जा रहा है। यहां के लोगों के साथ बहुत बड़ा धोखा है कि 23 साल से अब तक मजदूरों को उनकी मजदूरी मात्र 80 रुपये है। सिर्फ 80 रुपये में यह लोग कैसे गुजर बसर करते हैं, यह चिंता का विषय है। कहीं ना कहीं ये ईसीएल प्रबंधन की बहुत बड़ी लापरवाही है, जो कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा।

जल्द साइडिंग को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी जाएगी

विधायक अंसारी ने कहा कि बहुत ही जल्द साइडिंग को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी जाएगी। जब तक उनकी मांगों को प्रबंधन पूरा नहीं करेगा, तब तक अनिश्चित काल के लिए रेलवे साइडिंग बंद रहेगी। पूर्व में जब हम लोगों ने साइडिंग इसलिए बंद किया था कि डंपर ज्यादा से ज्यादा चले ताकि लोगों को रोजगार मिल सकें। परंतु आज साइडिंग में मशीनों के द्वारा कोयला की लोडिंग ट्रेनों मे होता है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।मशीन द्वारा कोयले की लोडिंग नही करने दी जाएगी। हमारे गरीब मजदूरों के माध्यम से ही कोयला का लोडिंग होगा। सभी मजदूरों को 300 रुपये प्रतिदिन मजदूरी मिलने का भरोसा दिलाया। कहा वह जल्द ही चितरा एसपी माइंस के जीएम व ट्रांसपोर्टर के साथ बैठक कर मजदूरों की मांगों को रखा जाएगा।

बाघमारा इंटक नेता कहा जामताड़ा में मजदूरो के साथ हो रहा अन्याय

बाघमारा से आए कांग्रेसी नेता व इंटक नेता रणविजय सिंह ने कहा कि इस तरह का सौतेला व्यवहार जामताड़ा साइडिंग में मजदूरों के साथ हो रहा है। यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। मजदूर यूनियन की राजनीति मैं करता रहा हूं, लेकिन पहली बार देखा कि यहां का साइडिंग लूट का अड्डा बन गया है। इसे किसी कीमत पर हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे और इसलिए बड़े पैमाने पर आंदोलन चलाए जाएगा।

मौके पर ये रहे मौजूद

इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष , युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विनोद क्षेत्रीय, कराली चरण सरखेल, पप्पू डालमिया सहित यूनियन के नेतागण मौजूद थे।

Check Also

भुरकुंडा : रीवर साइड में नारायणी साड़ी सेंटर का हुआ उद्घाटन

🔊 Listen to this आजसू नेता रोशनलाल चौधरी ने किया उद्घाटन भुरकुंडा (रामगढ़): रीवर साइड …