Breaking News

रोटरी का है यही संदेश, पढ़ेंगी बेटी बढ़ेगा देश : अमित साहू

  • रोटरी दामोदर वैली ने बच्चियों के बीच पाठय सामग्रियों का किया वितरण

रामगढ़। रोटरी दामोदर वैली ने अपने 25 वें प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाते हुए पतरातू बस्ती के मुंडा टोली में जरूरतमंद बच्चियों एवं बच्चों के बीच कॉपी कलम पेंसिल समेत कई अन्य पाठ सामग्रियों का वितरण किया।इस अवसर पर रोटरी दामोदर वैली के अध्यक्ष अमित साहू ने बताया कि रोटरी दामोदर वैली अपने सामाजिक कार्यों के प्रति कटिबद्धता दिखाते हुए लगातार जरूरतमंद लोगों के बीच में जाकर के अपना सामाजिक दायित्व का निर्वहान कर रहे हैं। श्री साहू ने बताया कि आज पतरातू बस्ती के मुंडा टोली में जरूरतमंद बच्चियों एवं बच्चों के बीच कलम कॉपी पेंसिल समेत कई अन्य पाठ सामग्रियों का वितरण किया गया। एवं रोटरी का जो संकल्प है एवं संदेश है की रोटरी का है।

इस अवसर पर मौजूद थे

यही संदेश पढ़ेंगी बेटी तो बढ़ेगा देश इसी उद्देश्यों का पालन करते हुए लगातार समाज में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। आगे भी इसी तरह से निभाता रहेगा। इस अवसर पर रोटरी दामोदर वैली के सचिव रामप्रवेश गुप्ता, रोटेरियन अर्चना महतो, पूर्व अध्यक्ष धीरज सिंह, सुभाष जैन, इनकमिंग अध्यक्ष देवांशु साहा एवं ज्ञान महिला समिति के संस्थापक अध्यक्ष विनोद जायसवाल मौजूद थे।

Check Also

भुरकुंडा : रीवर साइड में नारायणी साड़ी सेंटर का हुआ उद्घाटन

🔊 Listen to this आजसू नेता रोशनलाल चौधरी ने किया उद्घाटन भुरकुंडा (रामगढ़): रीवर साइड …