Breaking News

हजारीबाग : हाई वोल्टेज तार की चपेट में आया कंटेनर, चालक की मौत; 50 से अधिक बाइक भी राख

हजारीबाग । हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के जीटी रोड केसठ के समीप एक कंटेनर हाई वोल्टेज बिजली की तार की चपेट में आ गया। इस घटना में कंटेनर चालक की मौत हो गई है। वही कंटेनर में रखे 50 से अधिक बाइकों को भी नुकसान पहुंचा है। हादसे का शिकार हुए चालक की पहचान नहीं हो सकी है।

जानकारी के मुताबिक चालक ने कंटेनर को रविवार की रात टीसीआइ कंपनी के कार्यालय के समीप गणपति पंप के पीछे खड़ा किया था। यहां पहले से 11000 वोल्ट का तार गुजरा था। संभावना जताई जा रही है कि इसी से कंटेनर का पिछला हिस्सा संपर्क में आ गया। वाहन खड़ा करने के बाद चालक ने कंपनी कार्यालय में रात बिताई थी।

सुबह स्नान कर वह लौट कर जैसे ही वाहन का दरवाजा खोला कि करंट की चपेट में आ गया। घटनास्थल पर ही उसकी  मौत हो गई। करंट से वाहन में भी आग लग गई। वाहन में मौजूद बाइक भी जल गए। स्थानीय लोग पुलिस व दमकल को सूचना देकर आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। बरही से दमकल ने आकर आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक काफी संख्या में बाइक जल गई।

 

Check Also

रामगढ़ के कोठार में इनोवा कार पर पलटा ट्रेलर,बाल बाल बचे कार सवार

🔊 Listen to this रामगढ़ । रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोठार फ्लाई ओवर मोड़ के …