Breaking News

रोटरी का एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान गांव तक पहुंचा

  • रोटरी दामोदर वैली पांच हजार मास्क का कर चुका है वितरण : अमित साहू

रामगढ़। रोटरी दामोदर वैली ने अपने 26 वें प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाते हुए आज एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान के तहत मुरामकला कैथा कोठार समेत कई अन्य जगहों पर सैकड़ों माक्स का वितरण किया। रोटरी दामोदर वैली के अध्यक्ष अमित साहू ने बताया कि करोना संक्रमण को देखते हुए आज पूरे क्षेत्र में जागरूकता अभियान भी चलाया गया लोगों से सोशल डिस्टेंट का पालन करने के लिए समय-समय पर साबुन से हाथ धोने के लिए जागरूक किया गया। एवं सरकार के द्वारा तय किए गए नियम को भी बताते हुए उन पर अमल करने के लिए जागरूक किया गया।अमित साहू ने बताया कि रोटरी दामोदर वैली के तहत दस हजार मास्क बांटने का जो लक्ष्य था। अपने लक्ष्य को बढ़ाते हुए रोटरी दामोदर वैली अभी तक पांच हजार मास्क बांट चुका है। आने वाले दिनों में इस लक्ष्य को आगे बढ़ाते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में उसे पूरा किया जाएगा।

कई अन्य सदस्य मौजूद थे

इस अवसर पर रोटरी दामोदर वैली के सचिव रामप्रवेश गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष धीरज सिंह,सुभाष जैन, प्रेमनाथ तिवारी, उपाध्यक्ष विकास जैन,रोटेरियन अर्चना महतो,नीरज चौधरी,इनकमिंग प्रेसिडेंट देवांशु साहा समेत कई अन्य सदस्य मौजूद थे।

Check Also

भुरकुंडा : रीवर साइड में नारायणी साड़ी सेंटर का हुआ उद्घाटन

🔊 Listen to this आजसू नेता रोशनलाल चौधरी ने किया उद्घाटन भुरकुंडा (रामगढ़): रीवर साइड …