Breaking News

अगले दो दिनों में लौटने वाला है दक्षिण पश्चिम मॉनसून

  • उम्मीद है कि अब महीने के अंत में यह वापस लौट जाएगा
  • दक्षिण पश्चिम मॉनसून उत्तर भारत से अगले दो दिनों में लौटने वाला है
  • उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में शुष्क मौसम रहने की संभावना है
  • दक्षिण भारत के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक वर्षा हुई

आईएमडी ने कहा कि राजस्थान और पंजाब के कुछ और हिस्सों और हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले दो से तीन दिनों के दौरान इसकी और वापसी के लिए स्थितियाँ अनुकूल हो रही हैं। इसके साथ ही दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आज से पश्चिम राजस्थान और पंजाब के कुछ हिस्सों से वापस आ गया है। वहीं अगले पांच दिनों तक उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में शुष्क मौसम रहने की संभावना है।

दरअसल देश में आधिकारिक तौर पर बारिश का मौसम 1 जून से 30 सितंबर तक शुरू होता है। इस साल, मॉनसून ने 1 जून को केरल में शुरुआत की, जो की इसकी सामान्य शुरुआत थी। मॉनसून न 26 जून को पूरे देश को कवर किया, जो कि अपने सामान्य कार्यक्रम से लगभग एक पखवाड़े बाद का समय था। वहीं पूरे देश को कवर करने के लिए मॉनसून की नई सामान्य तिथि 8 जुलाई है। वहीं मॉनसून के पूरे देश को कवर करने के लिए इसके पहले की सामान्य तारीख 15 जुलाई थी।

सामान्य से 9 फीसदी अधिक बारिश दर्ज हुई
मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी राजस्थान और इससे लगते इलाकों में 28 सितंबर से मॉनसून की वापसी के लिहाज सभी परिस्थितियां बन रही हैं। पश्चिमी राजस्थान से मॉनसून की वापसी सोमवार से शुरू होने की संभावना है। ऐसा लगता है कि इस बार मॉनसून सामान्य से अधिक रहेगा। बारिश के 96 से 104 फीसदी दीर्घावधि औसत (एलपीए) में रहने को सामान्य माना जाता है जबकि 104 से 110 फीसदी एलपीए को अधिक कहा जाता है।

सिक्किम में हुई सबसे ज्यादा बारिश
उत्तर भारत में दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर में कम बारिश हुई। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में इस साल सबसे कम बारिश रिकॉर्ड हुई। वहीं गुजरात, गोवा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक समेत पश्चिम और दक्षिण भारत के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक वर्षा हुई। सिक्किम एकमात्र ऐसा राज्य है जहां इस बार सबसे अधिक बारिश हुई।

तमिलनाडु में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने कहा कि अगले दो दिनों के दौरान तमिलनाडु में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसून ऊपर-सामान्य नोट पर समाप्त होता है। 27 सितंबर तक देश में सामान्य से 9 फीसदी अधिक बारिश हुई थी। लंबी अवधि के औसत (एलपीए) के 96-104 प्रतिशत की सीमा में हुई बारिश को सामान्य माना जाता है वहीं एलपीए का 104-106 प्रतिशत ‘सामान्य से ऊपर’ है।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …