Breaking News

रामगढ़ : प्रसिद्ध मां छिन्नमस्तिका मंदिर खुलवाने को लेकर आंदोलन

  • भाजपा नेता राजीव जयसवाल सहित मंदिर के पुजारी ओर दुकानदार करेंगे उपवास

रामगढ़। भाजपा के युवा नेता राजीव जयसवाल ने मां छिन्नमस्तिका मंदिर को झारखंड सरकार से खोलने की मांग को लेकर पुजारियो,स्थानिय दुकानदारो सहित ठेला खोमचे वालो संग एक दिन सामूहिक उपवास रखने का ऐलान किया था। जिसको लेकर श्री जायसवाल ने रामगढ अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र प्रेसीत कर रजरप्पा मे सामूहिक उपवास करने की अनुमति की मांगी थी। लेकिन अनुमति नही मिलने के बाद भाजपा नेता राजीव जयसवाल सहित सभी पुजारी, दुकानदारो , ठेला खोमचे वाले ओर नाई ने यह निर्णय लिया है कि सभी अपने अपने आवास से मंगलवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक उपवास कर सरकार से जल्द से जल्द मंदीर खोलने की मांग करेगे।ज्ञात हो कि मां छिन्नमस्तिका मंदिर पिछले 7 महीने से कोरोना महामारी की विभीषिका के कारण बंद कर दिया गया है। मंदिर बंद होने के कारण मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं का आगमन रुक गया है।जिसके कारण मंदिर के माध्यम से स्वरोजगार करने वाले हजारों नागरिकों के समक्ष भूखमरी की स्थिति हो गयी है।

यह मंदिर हिंदू धर्मावलम्बियों के अटूट आस्था का प्रतीक है

मंदिर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण आते थे, जिसके कारण लोगों का रोजगार चलता था। लेकिन मंदिर बंद होने के कारण आज मंदिर से जुड़े पंडा-पुजारी, फल-प्रसाद एवं श्रृंगार विक्रेता, ठेला-खोमचा एवं रेहड़ी लगाने वाले, सफाईकर्मी, नाई तथा निजी वाहन चालकों और उनके स्थिति दयनीय हो गयी है। इन सभी चिजो को देखते हुए एक दिन का सामूहिक उपवास कर सरकार से आग्रह करेगें की जल्द ये जल्द मां छिन्नमस्तिका मंदिर” को खोला जाए। यह मंदिर हिंदू धर्मावलम्बियों के अटूट आस्था का प्रतीक है। इसलिए एकदिवसिय उपवास के माध्यम से हम सरकार से मांग करेगे की जल्द से जल्द मंदीर को खोला जाए ताकी राज्य हित और श्रद्धालुओं के हित के साथ साथ मंदिर से जुड़े लोगों का रोजगार पुन चालू हो सके । एकदिवसीय उपवास कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रखा जाएगा। जिसमें रामगढ़ के विभिन्न स्थानो से श्रद्धालुगण, समाजसेवी भाग लेंगे। रामगढ़ के साथ साथ दूसरे ज़िले से भी लोग अपने अपने घर में उपवास रख कर सरकार से माँग करेंगे की माँ छिन्नमस्तिका का मंदिर अविलम्ब खोला जाय। चुकि देश के सभी धार्मिक स्थल खुल चुके है।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …