Breaking News

गोला  : राशन नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने एमओ का किया घेराव

  • ग्रामीण महिलाओं ने कहा, कार्ड होने के बावजूद राशन नहीं मिल रहे

रामगढ़। जिला के गोला प्रखंड की महिलाओं ने सोमवार को गोला के एम ओ का जोरदार घेराव किया। राशन कार्ड रहने के बावजूद राशन नहीं मिलने पर ग्रामीण काफी परेशान दिख रहे थे। इसे लेकर आज प्रखंड क्षेत्र के कई गांव के ग्रामीण प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी का घेराव किया। जिसमें मगनपुर, चोकाद, बेटुलकलां, सोसोकलां, कुम्हरदगा, गोला, बरियातू पंचायत के विभिन्न गांव के दर्जनों महिला समेत ग्रामीणों ने बताया कि राशन कार्ड में आधार सीडिंग के बाद दर्जनों लोगों का राशन कार्ड रहने के बावजूद राशन नहीं मिल पा रहा है। राशन कार्ड में पूरे परिवार के सदस्यों का नाम भी अंकित नहीं है। किसी का नाम अंकित है तो किसी का आधार कार्ड का नंबर अंकित नहीं है। जिस कारण पीडीएस के दुकानदारों का कहना है कि आपका नाम कार्ड से हट गया है अब राशन नहीं मिलेगा।

राशन कार्ड में पूरे परिवार के सदस्यों का नाम भी अंकित नहीं है

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि आधार सीडिंग को लेकर के जब हम अपने पीडीएस दुकानदारों के पास जाते हैं तो वह हमारे राशन कार्ड से आधार कार्ड सीडिंग नहीं कर देते हैं। प्रखंड कार्यालय आते हैं तो उनका कहना है कि पीडीएस दुकानदार ही आधार सीडिंग का काम करेगा। बताया गया कि पीडीएस दुकानदार तो कभी प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाते हुए ग्रामीण जब थक जाते हैं, तो वे लाचारी बस ऑनलाइन सीडिंग पैसा देकर करवाते हैं। आधार कार्ड में नाम जुड़वाने एवं नया राशन कार्ड बनवाने, आधार सेटिंग का काम करवाने के लिए अधिकारियों बीडीओ अजय कुमार रजक और एमओ राजशेखर ने ग्रामीणों से कहा कि वे अपना आवेदन कार्यालय में जमा कर दें उनका कार्य जल्द ही हो जाएगा। इस पर प्रखंड कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने अपने आवेदन को कार्यालय में जमा करवाया।

Check Also

भुरकुंडा : रीवर साइड में नारायणी साड़ी सेंटर का हुआ उद्घाटन

🔊 Listen to this आजसू नेता रोशनलाल चौधरी ने किया उद्घाटन भुरकुंडा (रामगढ़): रीवर साइड …