Breaking News

खूंँटी  : कैंप लगाकर पशुपालन विभाग ने मनाया “वर्ल्ड रेबीज डे”

  • कुत्तों को रेबीज का इंजेक्शन देना जरूरी उसी से फैल सकता है रेबीज- डॉ. सुहैल

खूंँटी । जिले में आज वर्ल्ड रेबीज डे के अवसर पर जिला पशुपालन विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के द्वारा लोगों को पालतू पशुओं में होने वाले रैबिज टीकाकरण को लेकर जागरूक किया गया। साथ ही कुत्तों को एंटी रेबीज वायरस वैक्सीन दिया गया।
इस दौरान पशु चिकित्सा पदाधिकारियों ने जागरूकता शिविर में बताया कि किसी भी पालतू कुत्ते को प्रतिवर्ष एंटी रेबीज इंजेक्शन देना जरूरी है जिससे पशु के साथ-साथ लोगों को लोगों के जान का खतरा कम हो सके। कई बार देखा गया है कि पालतू पशु लोगों को काटते हैं और इसका तुरंत इलाज नहीं करने पर व्यक्ति की मौत भी हो जाती है। कुत्ते के काटने से पूरे शरीर में रेबीज के विषाणु फैल जाते हैं और व्यक्ति की मौत बहुत दर्दनाक होती है। वर्ल्ड रेबीज डे के अवसर पर जिला पशुपालन विभाग ने जिले में पाले गए कुत्तों को कुत्तों का टीकाकरण किया और टीकाकरण मात्र 1 में टीकाकरण किया गया। अवर प्रमंडल पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रवि नंदन ने बताया कि वर्ल्ड रेबीज डे के बाद भी प्रतिदिन पशुपालन विभाग जिले कुत्तों का टीकाकरण निशुल्क किया जाएगा। कुत्तों के टीकाकरण से आसपास रहने वाले लोगों और कुत्तों के संपर्क में आने वालों की जान का खतरा टल जाता है लोगों से आग्रह किया गया कि प्रतिवर्ष अपने पालतू पशुओं का टीकाकरण अवश्य कराएं। अवर प्रमंडल पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रवि नंदन ने बताया कि सड़क पर घूमने वाले आवारा कुत्तों का भी टीकाकरण किया जाएगा ताकि कभी भी कुत्तों के काटने से रेबीज से होने वाली मौत से बचा जा सके।
कार्यक्रम में प्रियांक भगत, पतरस मुंडू, सुमित भगत, बसंती देवी सहित अनेक लोगों ने अपने पालतू कुत्तों को ले जाकर एंटी रेबीज वायरस वैक्सीन दिलाया।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …