Breaking News

मेदनीनगर : राज्य सरकार के गाइडलाइन के अनुसार होगी दुर्गा पूजा

  • प्रशासन और पूजा समिति के बीच हुई बैठक में लिया गया निर्णय

मेदनीनगर। दुर्गा पूजा में सरकारी गाईडलाईन का पूर्णतःपालन किया जाएगा।उपरोक्त निर्णय शनिवार को जिला प्रशासन,श्री केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिती व शहर के सभी पूजा समिती के संयूक्त बैठक में लिया गया।सदर अनुमंडल पदाधिकारी अजय सिंह बडा़ईक की अध्यक्षता में शहर थाना में परिसर में आयोजित बैठक शहर के सभी पूजा समिती ने एक मत से सरकार के दिशा निर्देश का पालन करने की बात कही।बैठक में जिला प्रशासन ने दुर्गा पूजा के लिए सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइंस पर विस्तार से जानकारी दी।बैठक में कहा गया की अभी कोरोना का प्रभाव समाप्त नही हुआ है ऐसे मे हम सभी को और ज्यादा सचेत रहने की आवश्यकता है।

पूजा समिति के पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद थे

बैठक मे कहा गया की उत्सव के दौरान जागरुकता अभियान चलाकर बच्चो व बुजूर्ग को बाहर निकलने से रोकना होगा। बैठक में ऊसडीपीओ संदीप गुप्ता अंचल पदाधिकारी,शहर थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा,प्रशिक्षू आईपीएस,सहित श्री केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष दुर्गा जौहरी, संरक्षक बब्लू गुप्ता,उपाध्यक्ष नवीन तिवारी,अरविंद अग्रवाल,सतीश पांडेय,वीएम पांडेय,संतोष तिवारी,महेश तिवारी,कमल गुप्ता,जितेन्द्र सोनी लाल बाबू,अनील दूबे,विशाल सिन्हा,अमिताभ मिश्रा समेत कई पूजा समिति के पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद थे।

Check Also

BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने की बाबाधाम में पूजा, हेमंत सरकार पर साधा निशाना

🔊 Listen to this मौके पर पूर्व श्रम नियोजन मंत्री राज पालिवार और बीजेपी के …