Breaking News

केंद्र सरकार ने सीता सोरेन को दी जेड श्रेणी की सुरक्षा

रांची । जेएमएम की पूर्व विधायक सीता सोरेन को केंद्र सरकार ने जेड श्रेणी की सुरक्षा दी है। सीता सोरेन ने बीते 19 मार्च को जेएमएम से इस्तीफा देने के तुरंत बाद दिल्ली में बीजेपी ज्वाइन कर लिया था। जेड श्रेणी में 22 कर्मियों की सुरक्षा होती है, जिसमें 4-6 एनएसजी कमांडो और पुलिस कर्मी शामिल होते हैं।
झारखंड पुलिस की विशेष शाखा में राज्य सुरक्षा वर्गीकरण समिति की बैठक हुई थी। इस बैठक के दौरान झारखंड के विशिष्ट, अति विशिष्ट व्यक्तियों के आसन्न खतरे की समीक्षा की गई। समीक्षा के बाद जेड प्लस, जेड, वाई प्लस, वाई और एक्स कटैगरी में सुरक्षा में सभी लोगों को रखा गया है। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और राजनीति में कदम रख चुकी कल्पना सोरेन को भी अब वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। राज्य पुलिस ने कुल 119 लोगों की सुरक्षा की समीक्षा की थी।

Check Also

देश में लैंड जिहाद का सबसे बड़ा केंद्र है झारखंड : अरुण सिंह

🔊 Listen to this झारखंड में भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण चरम पर आलमगीर आलम अगर इस्तीफा …