Breaking News

वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है

अग्रसेन स्कूल के बच्चों ने दिया शत-प्रतिशत मतदान का संदेश

भुरकुंडा(रामगढ़)lश्री अग्रसेन स्कूल, भुरकुंडा में सोमवार को मतदान जागरूकता कार्यक्रम के तहत नाटक और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस अवसर पर बच्चों ने वोट की ताकत पर चर्चा की। इसके बाद बच्चों के लिए मतदान प्रक्रिया का आयोजन हुआ। जिसमें अपने नाम की पर्ची के साथ मतदान कर अंगुली पर स्याही लगवाते हुए बच्चों वोट डालने की खुशी को महसूस किया। साथ ही सभी मतदाताओं से हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में 20 मई को अनिवार्य रूप से अपने बूथ पर जाकर मतदान करने का संदेश दिया। बच्चों ने वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है का नारा बुलंद करते घर पर माता-पिता समेत परिवार के अन्य लोगों और पड़ोसियों को भी प्रेरित करने का संकल्प लिया। इसके अलावा बच्चों के बीच आयोजित निबंध प्रतियोगिता में बच्चों ने वोट का महत्व को समझाते हुए वोट को राज्य और देश की तरक्की का माध्यम बताया।
प्राचार्य विवेक कुमार प्रधान ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान करना बेहद जरूरी है। हम अपने परिजनों और परिचितों को संदेश दें कि वह 20 मई को अपने-अपने बूथ पर पहुंचकर अपना वोट अवश्य डालें। हम छात्र हैं, भले ही हमारी उम्र अभी वोट करने की नहीं हुई हो, लेकिन कम से कम हम दूसरों को इसके लिए प्रेरित अवश्य कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में कम वोट प्रतिशत चिंता का विषय है। हमारा वोट ही है जो हमारे राज्य और देश का भविष्य बना या बिगाड़ सकता है। नागरिकों का सबसे बड़ा हथियार उनका वोट ही है। आयोजन को सफल बनाने में प्रीति कुमारी, दिव्या केशरी, रीता राय, सीमा लकड़ा का योगदान रहा।

Check Also

इंडिया गठबंधन का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिलकर निशिकांत दुबे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया

🔊 Listen to this रांची। प्रदेश कांग्रेस-झामुमो के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मिलकर भाजपा …