Breaking News

पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया

भुरकुंडाl कोयलांचल क्षेत्र के जवाहर नगर में पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। पानी की समस्या को लेकर आज जवाहर नगर के ग्रामीणों ने स्थानीय समाज सेवी मुकेश रावत के नेतृत्व में सीसीएल के भुरकुंडा परियोजना स्थित जल संसाधन विभाग का घेराव किया। इस दौरान विभाग के प्रति रोष प्रकट करते हुए पानी की नियमित सफाई करने की मांग की। वहीं मामले को लेकर इन्जिनियर अंकुर विश्वनाथ ने समस्या सुन कर जल्द ही पहल करने की बात कही। इस संबंध में मुकेश रावत ने कहा कि जवाहर नगर और आसपास के क्षेत्र में 10.15 दिनों से पानी की किल्लत से जूझ रहे। एक ही पुरने मोटर पंप से भुरकुंडा और रिभर साइड में पानी सप्लाई किया जाता है। वहीं अंकुर विश्वनाथ ने कहा कि 25 मई तक नया मोटर पंप लगाने कि बात कही। वहीं ग्रामीण ने कहा कि अगर 25 मई तक नया मोटर पंप और नियमित रूप से पानी सप्लाई नहीं किया गया तो हमलोग उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। विरोध प्रदर्शन करने में मुकेश राउत, श्रीनिवास अग्रवाल, डीके पंडित, विजय गोस्वमी, राजन राउत, अमित साव, गुड्डू, अरविंद, शत्रुधन साव, मनोज गोस्वामी, रिकू राम, कुकु चौधरी, रिकी पंडित, चन्द्रमणि प्रसाद, दिलीप चौहान, ओम, विक्की सोनी, रोहित, हर्ष कुमार, मनोज, राजन राय, अनमोल आदि लोग शामिल थे।

Check Also

इंडिया गठबंधन का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिलकर निशिकांत दुबे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया

🔊 Listen to this रांची। प्रदेश कांग्रेस-झामुमो के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मिलकर भाजपा …