Breaking News

माता-पिता का आशीर्वाद लेकर मनीष जायसवाल हजारों समर्थकों के साथ नामांकन के लिए निकले

हजारीबाग शहर मनीष जायसवाल के जुलूस में हुआ भगवा मय

42 डिग्री टेंपरेचर में भी मनीष के समर्थक और भाजपा कार्यकर्ता नाचते गाते चल रहे थे

पूरा शहर मोदी मोदी,मनीष जायसवाल जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा

हजारीबागl झारखंड के हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने 1 में को अपना नामांकन पत्र दाखिला कियाl मनीष जायसवाल अपने नामांकन पत्र दाखिला करने के पूर्व घर से निकाल कर बड़ा अखाड़ा पहुंचेl वहां से जुलूस के रूप में हजारों लोगों के साथ मनीष जायसवाल कर्जन ग्राउंड पहुंचेl जहां एक बड़ी आम सभा आयोजित की गई l

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल 1 मई को अपना नामांकन पत्र दाखिला कियाl नामांकन पत्र दाखिला करने के पूर्व मनीष जायसवाल अपने झंडा चौक स्थित आवासीय परिसर में कर पिता ब्रजकिशोर जायसवाल और माता का पैर छूकर आशीर्वाद लियाl इसके बाद अपने हजारों समर्थकों के साथ मनीष जायसवाल कर्जन मैदान के लिए निकल पड़ेl बड़ा अखाड़ा से शुरू हुआ जुलूस जब हजारीबाग शहर के सड़कों पर उतरा तो पूरा शहर भगवा मय दिखने लगाl हजारों की संख्या में मनीष के समर्थक और भाजपा कार्यकर्ता उत्साह से भरे मोदी मोदी, और मनीष जायसवाल जिंदाबाद, 400 के पार का नारा लगाते चल रहे थेl


वही कर्जन ग्राउंड के लिए आरंभ हुआ जुलूस में मनीष जायसवाल जब निकले तो पूरा हजारीबाग शहर के लोग सड़क पर आ गए l मनीष जायसवाल के नामांकन जुलूस में देसी ढोल नगाड़े,घोड़ा नाच,ताशा पार्टी, और बैंड पार्टी की धुन ने एक समां बांध दियाl जिस वक्त मनीष जायसवाल का जुलूस शहर में घूम रहा था उसे समय वहां का तापमान 42 डिग्री के आसपास थाl सूरज की तपती किरनें लोगों को बेचैन कर रही थीl इतनी तपती गर्मी के बीच मनीष जायसवाल के समर्थक नाचते गाते और नारा लगाते चल रहे थेl वही जुलूस में शामिल भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल लोगों का हाथ उठाकर आभार प्रकट करते चल रहे थेl

पूरे लोकसभा क्षेत्र से हजारों लोग मनीष जायसवाल के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हजारीबाग पहुंचे थेl शहर में जहां देखो भाजपा का झंडा लहराता नजर आ रहा थाl लोगों का समर्थन मिलता देख मनीष जायसवाल भी काफी उत्साहित नजर आ रहे थेl लोगों के बीच हाथ जोड़कर आशीर्वाद लेते नजर आ रहे थेl

Check Also

एनटीपीसी कोयला खनन मुख्यालय में स्वच्छता को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ स्वच्छता पखवाड़ा शुरू

🔊 Listen to this रांचीlएनटीपीसी कोयला खनन मुख्यालय/एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड,रांची स्वच्छता पर जागरूकता फैलाने के …