Breaking News

शहबाज ने माउंट एवरेस्ट पर लहराया तिरंगा

किया भुरकुंडा कोयलांचल का नाम रोशन

भुरकुंडा(रामगढ़)l जिला के भुरकुंडा के 29 वर्षीय व्यवसायी शाहबाज आलम ने दुनिया के सबसे ऊंचे बेस कैंप माउंट एवरेस्ट पहुंचकर देश का प्यारा तिरंगा लहराया।इसी के खुशी में आज उनके पिता सलाउद्दीन मंसूरी ने उनके सम्मान के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया। इससे उनका पूरा परिवार काफी खुश नजर आ रहा है भुरकुंडा मस्जिद कॉलोनी निवासी व्यवसायी सलाउद्दीन मंसूरी के पुत्र शाहबाज ने कहा कि माउंट एवरेस्ट में तिरंगा लहराने की ख्वाहिश उसे बचपन से ही थी लेकिन हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। इसके बाद उन्होंने अपने मन की बात अपने माता-पिता को कहीं तो माता पिता ने उसे इजाजत दी ।इसके बाद उन्होंने माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा लहरा कर भुरकुंडा कोयलांचल का मान बढ़ाया साथ-ही-साथ अपने सपने को भी पूरा किया। वही शाहबाज ने बताया कि 40 घंटे जीप से और400 किलोमीटर पैदल साथ ही लॉकडाउन की वजह से पैसे की कमी थी फिर भी मैंने हौसला नहीं छोड़ा और मैंने मंजिल तक पहुंच कर अपने देश का तिरंगा फहरा कर मान बढ़ाया।

Check Also

जयप्रकाश भाई पटेल का बड़कागांव क्षेत्र में चुनावी जनसंपर्क,मिला भारी जनसमर्थन

🔊 Listen to this हज़ारीबाग़ को दारू का धंधा करने वाले से बचाने के लिए …