Breaking News

हनुमान मंदिर के कलश स्थापना में पहुंचे विधायक इरफान अंसारी

कलश स्थापना में शामिल होना मेरे लिए यह गौरव का क्षण:डॉ इरफान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी को इरफान अंसारी का करारा जवाब

केंद्र सरकार धर्म जाति के नाम पर लोगों के बीच फूट डालकर अपनी खामियों को छुपाना चाहती है

जामताड़ा।आज विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी मिहिजाम कांगोई के हनुमान मंदिर पहुंच कर कलश स्थापना में भाग लिया। मंदिर के इस प्रतिष्ठान कार्यक्रम में विधायक जी का भव्य स्वागत किया गया। मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। विधायक इरफान ने कहा मिहिजाम का कांगोई मेरा घर जैसा है।अभी कुछ दिन पहले आपने देखा कि किस प्रकार मैंने यादव समाज को देखते हुए यहां के लोगों को मिल्क यूनिट सेंटर का सौगात दिया। जिससे यहां के लोगों में काफी हर्ष का माहौल है।आज मेरे लिए बहुत गर्व की बात है कि इतने बड़े मंदिर का निर्माण करवा रहा हूं।

यह क्षण मेरे लिए हमेशा यादगार रहेगा

यह क्षण मेरे लिए हमेशा यादगार रहेगा। मैं पूरे जामताड़ा विधानसभा का निरंतर विकास कर रहा हूं और सभी जाति एवं धर्म संप्रदाय के लोगों को एक साथ लेकर चलने का काम कर रहा हूँ। विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों के कारण आज हमारे युवा वर्ग भुखमरी के कगार पर आ गए हैं। आज देश की जो हालत है उसके लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है। आने वाला दिन भी संकटमय होगा।

जामताड़ा में विकास कार्य हो रहा 

आज पूरा देश त्राहिमाम है, परंतु केंद्र सरकार सिर्फ धर्म एवं जाति के नाम पर लोगों के बीच फूट डालकर अपनी खामियों को छुपाना चाहती है। परंतु आज मैं आप लोगों को एक संदेश देना चाहता हूं कि देश का विकास तभी संभव है, जब हम सभी लोग एक साथ मिलजुल कर विकास के रास्ते पर चलें। आज जामताड़ा में जिस प्रकार विकास कार्य हो रहा हैं। इसके लिए हम आप सभी को धन्यवाद देते हैं। मेरी एकमात्र मंशा है कि जामताड़ा की चर्चा सिर्फ राज्य भर नहीं बल्कि पूरे देश में हो।

ये थे माैजूद

इस अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष दिनेश यादव, नगेंद्र सिंह, अशोक त्रिपाठी, उपाध्यक्षा शांति देवी, जंगली मजूमदार, लाल यादव, अधिक लाल यादव, साधु यादव, बृजेश सिंह, शंभू कुमार, रामानंद तांता, ताती पिंटू तिवारी, शुभम कुमार, टिशू सिंह, अभय पांडे, प्रवीण कुमार आरसी, संतोष सिंह, पिंटू दास उपस्थित थे।

Check Also

BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने की बाबाधाम में पूजा, हेमंत सरकार पर साधा निशाना

🔊 Listen to this मौके पर पूर्व श्रम नियोजन मंत्री राज पालिवार और बीजेपी के …