Breaking News

कोरोना वायरस के कारण तीज बाजार रहा फीका

  • पति के दीर्घायु होने का त्यौहार तीज व्रत को लेकर महिलाओं में उत्साह
  • सुहागिन घर में ही मनाएंगी पर्व,रखेंगी निर्जला उपवास

रांची/खूँटी। पति के दीर्घायु होने की कामना के साथ सुहागिन महिलाएं प्रत्येक वर्ष भादो शुक्ल पक्ष की तृतीया के तिथि को तीज व्रत करती हैं।सुहागन व्रतियों का हिन्दू महात्मण्य व्रत तीज लॉक डाउन होने के कारण अपने अपने घरों में ही रहकर करेंगी।  इस सुहागन व्रत त्यौहार को लेकर बाजार में सोशल डिस्टेंस से दुकानें लगी हैं। यहांँ से लोग सुहाग की वस्तुएँ, फल, श्रृंगार की वस्तुएँ आदि खरीदते देखी गई। लेकिन राज्य में बढ़ते संक्रमण के कारण लोग बाजार में आने से भी डर रहे हैं। प्रत्येक वर्ष इतनी भीड़ हुआ करती थी वैसी इस बार नहीं देखी गई।

शिवलिंग बनाकर पूजा अर्चना करेंगी

इस दिन शादीशुदा सुहागिन महिलाएँ निर्जला व्रत रखते हुए शाम के समय बालू से भगवान शंकर शिवलिंग बनाकर पूजा अर्चना करेंगी। जिसमें मौसमी फल श्रृंगारिक वस्तुएँ,पकवान मेवे प्रसाद भोग चढ़ाएंगी। इस पर्व में पेड़किया (गुझिया) लोग बहुत ही का महत्त्व मानते हैं। किसके कारण अवश्य ही चढ़ाए जाएंगे।

वरिष्ठ पुरोहित केदारनाथ कर ने बताया कि उत्सव व्रत सुहागन महिलाओं के द्वारा अपने पति व परिवार की सुख समृद्धि शांति हेतु प्रत्येक वर्ष किया जाता है। यह भाव भगवान शंकर की धर्मपत्नी पार्वती के द्वारा अपने पति भगवान शंकर जी के कष्टमय स्थिति से निजात के लिए किया गया व्रत है। इस व्रत का महत्व है कि भगवान शंकर विषपान कर बहुत ही कष्ट में थे । इनके कष्ट को देखते हुए इस कष्ट से निजात दिलाने के लिए पार्वती निर्जला उपवास की थी।

निर्जला उपवास व्रत किया जाता है

पूरे भारत में यह प्रतिवर्ष भादो शुक्ल पक्ष तृतिया तिथि को निर्जला उपवास व्रत किया जाता है। दूसरे दिन सुबह महिलाएंँ अस्थान ध्यान करके पूजन विधान करते हैं।दूसरे दिन प्रसाद वितरण कर अपने भी प्रसाद के साथ अन्नजल पान करते हैं।

Check Also

BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने की बाबाधाम में पूजा, हेमंत सरकार पर साधा निशाना

🔊 Listen to this मौके पर पूर्व श्रम नियोजन मंत्री राज पालिवार और बीजेपी के …