Breaking News

सादगी पूर्ण रहा खूँटी जिले में गणेश चतुर्थी उत्सव

देवताओं की उपासना से प्राप्त होता है देवत्वगुण : काशीनाथ

खूँटी । जिले में इस बार गणेश चतुर्थी उत्सव अपने-अपने घरों में सादगीपूर्ण ढंग से मनाया गया । लोग अपने अपने घरों में स्नान ध्यान करके भगवान गणेश की मूर्ति चित्र पर व गणेश जी की प्रतिमा रखकर विधि विधान से पूजा अर्चना किए। इस बार बाबा आम्रेश्वर धाम भी सुना है। साथ ही, नगर पंचायत के बुढ़वा महादेव स्थित गणेश मंदिर का प्रांगण भी सुना रहा। जहां केवल पुरोहित विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किए। इस बार विगत वर्षों की भांति गणेश चतुर्थी पर धूमधाम के साथ श्रीगणेश उत्सव नहीं मनाया गया।

भाजपा नेता सुरेश जायसवाल ने भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित की

लेकिन नगर पंचायत स्थित पिपराटोली में भाजपा नेता सुरेश जायसवाल ने विगत वर्षों की भांति भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित की। इस चतुर्थी उत्सव का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि काशी नाथ महतो ने फीता काटकर किए।

धार्मिक प्रवृत्ति और विचार धारा के भाव रखनेवाले कांसीनाथ महतो ने कहा कि देवताओं की उपासना करने से देवत्व का गुण आता है। जिससे घर-परिवार में सुख और शांति आता है। इसीलिए पूजन विधान सभी घरों में होना चाहिए। साथ ही उन्होंने सभी समाज के लोगों के सुख शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस आयोजन में आस-पड़ोस के लोग विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर प्रसाद प्राप्त किए।

उपस्थित थे

इस कार्यक्रम में कृष्णानंद तिवारी, जनार्दन मिश्रा, जगदीश, किशोर गौंझू, राजेंद्र प्रजापति, शंकर प्रधान, विकास चौधरी, संजय भगत, संजय दास, विनोद नाग, संजय साहू, दिलीप जायसवाल, महावीर राम, सीताराम महतो आदि उपस्थित थे।

Check Also

BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने की बाबाधाम में पूजा, हेमंत सरकार पर साधा निशाना

🔊 Listen to this मौके पर पूर्व श्रम नियोजन मंत्री राज पालिवार और बीजेपी के …