Breaking News

खूंटी : गेंदा फूल की खेती से सुधरेंगे किसानों के हालात

सेल्फ हेल्प ग्रुप में किसानों को मुहैया कराया पौधा

ब्रजेश कुमार

खूँटी। जिले के किसान गेंदा फूल के पौधे लगाकर अपने आय का श्रोत सँवारेंगे। इसके लिए आज तोरपा रोड स्थित एसएचजी व एग्रो-हॉर्टिकल्चर सोसायटी संस्था के कार्यालय से संस्था द्वारा सेल्फ हेल्प ग्रुप के कई किसानों को पौधा मुहैया कराया गया। किसानों की जीविकोपार्जन की स्थिति कोरोना संक्रमण के कालखंड में दयनीय रही है। वे किसान जो फूलों की खेती के शौकिन और खेती विधि का जानकार हैं वे खेती की उत्सुकता के साथ पौधारोपण करेंगे।

किसानों को उन्नत किस्म के गेंदा फूल के पौधे उपलब्ध कराया गया

सेल्फ हेल्प ग्रुप मेंबर एग्रो हॉर्टिकल्चर कोऑपरेटिव के कई किसानों को उन्नत किस्म के गेंदा फूल के पौधे उपलब्ध कराया गया। इसके लिए किसानों को प्रति पौधे 50 पैसे करके भुगतान करना पड़ता है।

इस अवसर पर प्रदान के कोऑर्डिनेटर विजय कुमार वीरु ने बताया कि 10 वर्षों से प्रदान और कॉपरेटिव के द्बारा किसानों के बीच गेंदा फूल के पौधों का वितरण किया जाता रहा है । इसी क्रम में आज किसानों को गेंदा फूल का पौधा उपलब्ध कराया गया। जिससे किसान आत्म निर्भर बनेंगे और उनकी बेरोजगारी दूर होगी । उन्होंने बताया कि 1 एकड़ भूमि में 20000 तक का खर्च आता है । जिसमें उनकी आमदनी 100000 तक हो जाती है।

इस बार 7 लाख पौधे व्यवस्था दिलाने का लक्ष्य रखा गया

संस्था और कॉपरेटिव की ओर से किसानों के लिए इस बार 7 लाख पौधे व्यवस्था दिलाने का लक्ष्य रखा गया है । जिसे दूसरे राज्य बंगाल से लाकर किसानों को दिया जाएगा। इस पौधे की खासियत है कि बारिश का पानी में पौधे खुद पनप जाता है।पौधे बरसात के बाद अक्टूबर-नवंबर दिसंबर में आने वाले त्यौहार के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। जिसमें दुर्गा पूजा, दिवाली, छठ, क्रिसमस आदि में लगने वाले फूल त्यौहार को सुशोभित करेंगे। जिससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी और किसान आत्मनिर्भर बनेंगे।

Check Also

BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने की बाबाधाम में पूजा, हेमंत सरकार पर साधा निशाना

🔊 Listen to this मौके पर पूर्व श्रम नियोजन मंत्री राज पालिवार और बीजेपी के …