Breaking News

पर्यावरण रत्न सम्मान से भाजपा कार्यकर्ता सह समाजसेवी को पीएमजेकेवाईपीपीए ने किया सम्मानित

  • आम लोगों को भी आगे आकर अपना दायित्व को समझना चाहिए रितेश खण्डेलवाल

हजारीबाग। भाजपा कार्यकर्ता सह समाजसेवी रितेश खण्डेलवाल को प्रधानमंत्री जन जनकल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान के राष्ट्रीय कार्यालय दिल्ली द्वारा महाकुंभ वृक्षारोपण पर्यावरण रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। साथ ही साथ उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की गई।पीएमजेकेवाईपीपीए के द्वारा प्रशंसा पत्र डिजिटल के माध्यम से भेजा गया। इस पत्र में पीएमजेकेवाईपीपीए की राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष पुषेश आर्य का हस्ताक्षर है। सम्मान पत्र में रितेश खण्डेलवाल के द्वारा पौधारोपण के कार्य को सराहनीय बताया गया साथ ही साथ उनके उज्जवल भविष्य सफल जीवन की कामना संस्था द्वारा द्वारा की गई।

रितेश खण्डेलवाल को महाकुंभ वृक्षारोपण पर्यावरण रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया

पीएमजेकेवाईपीपीए के हजारीबाग जिला अध्यक्ष शशिकांत ने बताया पीपीएमजेकेवाईपीपीए एक ऐसी राष्ट्रीय व्यापी अभियान है । जो प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना को हर एक आदमी तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि हमारे संस्था के द्वारा वैसे लोगों को चिन्हित किया जाता है जो पर्यावरण के बचाव के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।इसी क्रम में हजारीबाग के भाजपा कार्यकर्ता सह युवा समाजसेवी रितेश खण्डेलवाल को महाकुंभ वृक्षारोपण पर्यावरण रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया है।मेरी ओर से इन्हें बहुत-बहुत बधाई।

भाजपा कार्यकर्ता सह समाजसेवी रितेश खंडेलवाल ने संस्था का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पर्यावरण बचाने के लिए आम लोगों को आगे आकर अपने दायित्व को समझना चाहिए। हम लोगों को पौधा लगाकर अपने पर्यावरण की सुरक्षा करना चाहिए।

Check Also

BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने की बाबाधाम में पूजा, हेमंत सरकार पर साधा निशाना

🔊 Listen to this मौके पर पूर्व श्रम नियोजन मंत्री राज पालिवार और बीजेपी के …