Breaking News

मां छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा अर्चना अविलंब कराने की मांग

  • रामगढ़ : आजसू नेता ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

रामगढ़। आजसू पार्टी नगर सचिव नीरज मंडल एवं समाजसेवी रानी प्रियंका रामगढ़ ने रामगढ़ उपायुक्त संदीप सिंह को मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र मुख्य रूप से Covind 19 कोरोना महामारी के चलते कई महीनों से मां छिन्नमस्तिके मंदिर रामगढ़ को आम जनता एवं श्रद्धालुओं के लिए पूजा अर्चना एवं दर्शन पूर्ण रूप से रोक लगाई गई है ! जिसने यहां के पुजारियों मैं भी काफी निराशा देखने को मिल रहा है। उपायुक्त संदीप सिंह को नगर सचिव नीरज मंडल एवं समाजसेवी रानी प्रियंका ने ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि जिस तरह से पूरी कानूनी व्यवस्था एवं नियमों के साथ माता वैष्णो देवी कटरा की दर्शन आम जनता के लिए शुरुआत करवाई गई है। देवघर बाबा नगरी को भक्तों के लिए पूजा अर्चना एवं दर्शन की शुरुआत कराई गई है। ठीक उसी के तहत मां छिन्नमस्तिके मंदिर रामगढ़ को भी नियमों एवं कानूनी व्यवस्था के साथ श्रद्धालुओं एवं पुजारियों के लिए पूजा पाठ एवं दर्शन करने की अनुमति कोविड-19 कोरोना महामारी को देखते हुए सारे नियमों के पालन करवाते हुए करवाई जाए ।

Check Also

BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने की बाबाधाम में पूजा, हेमंत सरकार पर साधा निशाना

🔊 Listen to this मौके पर पूर्व श्रम नियोजन मंत्री राज पालिवार और बीजेपी के …