Breaking News

जमशेदपुर : झारखंड के प्रसिद्ध बाबा मुक्तेश्वर धाम में शौचालय की व्यवस्था नहीं

  • भक्तजनों को शौचालय नहीं होने से होती है परेशानी

जमशेदपुर। झारखंड का प्रसिद्ध धाम हरिना का बाबा मुक्तेश्वर धाम जहां श्रावण महीने में हजारों की संख्या में भक्तगण पूजा करने पहुंचते हैं।इतने बड़े धाम में शौचालय की व्यवस्था नहीं है। इस धाम में आने वाले भक्तों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस धाम से सरकार को लाखों का राजस्व मिलता है।

आपको बता दें कि झारखंड सरकार को लाखों का राजस्व देने वाला बाबा मुक्तेश्वर धाम जहां जून महीने में लाखों की संख्या में बिहार, बंगाल, उड़ीसा आदि राज्यों से लोग मेला में आते हैं। मगर शौचालय का कोई व्यवस्था नहीं है। श्रावण महीने में दूर दराज से भक्तगण पहुंचते हैं। बाबा मुक्तेश्वर धाम शौचालय की व्यवस्था नहीं होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हालांकि अभी लोक डाउन है। जिसके कारण भक्त नहीं के बराबर आ रहे हैं। मगर शौचालय अत्यंत ही आवश्यक है साथ ही साथ इसे पर्यटक स्थल के रूप में भी घोषित किया गया है। मगर आप तक कोई कार्य प्रारंभ नहीं नहीं हो पाया है।

Check Also

BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने की बाबाधाम में पूजा, हेमंत सरकार पर साधा निशाना

🔊 Listen to this मौके पर पूर्व श्रम नियोजन मंत्री राज पालिवार और बीजेपी के …