Breaking News

सिमडेगा: थक हार कर ग्रामीणों ने बना लिया खुद से पुलिया

  • जनप्रतिनिधि चुनाव बाद सो गए, नहीं देखी जनता की परेशानी

 

ब्रजेश कुमार/आशीष शास्त्री

सिमडेगा अपना बहुमूल्य मत देकर जनप्रतिनिधियों को कुर्सियों का सुख देने वाली बानो की जनता आज अपने को ठगा महसूस कर रही है। बानो के ओडिया में ग्रामीणो को एक अदद पुलिया नहीं रहने के कारण कई किलोमीटर लंबा सफर तय करना पड़ता है। ग्रामीणो ने सोचा था कि क्षेत्र के विधायक शायद कुछ कर दें। लेकिन चुनाव बाद न तो क्षेत्र में कभी विधायक आए न हीं यहाँ पुलिया बनी। विधायक के इंतजार करते करते जब लोग थक गए तब आज बानो सोय के ओड़िया टोली में ग्रामीणों ने खुद आपसी सहयोग से लकड़ी का एक पुल निर्माण कर लिया।

प्रखंड मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर दूर इस गांव के लोगों को बरसात के दिनों में एक नदी के कारण आने जाने में बहुत दिक्कत होती थी। बरसात के मौसम में नदी में पानी भर जाने के कारण यहां के लोगों को प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए सेमरतोली सोय होकर जाना पड़ता है। जब की इस रास्ते से जाने में दुरी बहुत बड़ जाती है।

ग्रामीणो ने चुनाव के दौरान वोट मांगने वाले सभी प्रत्याशियों से यहाँ पर पुलिया की मांग की थी। चुनाव हुए इस क्षेत्र से कोचे मुंडा विधायक बने। ग्रामीणो की उम्मीद थी की विधायक यहाँ पुलिया बनवा देंगे लेकिन राह तकते तकते आँखें पथराने लगी पर विधायक के दर्शन ग्रामीणो को नहीं हुए। ग्रामीणों ने कहा गरीबों की कोई नहीं सुनता। सभी अमीरों की गुलामी करते हैं। तब थक हार कर आज ग्रामीणों ने आपस में मदद कर श्रमदान कर खुद से यहाँ लकड़ी पुल का निर्माण कर लिया।

गाँव के एक बुजुर्ग ने बताया कि वे लोग अपने तकलीफ़ों को दुर करने के लिए जिसे चुन कर सता में भेजे चुनाव बाद आज तक उस जनप्रतिनिधि को वे लोग नहीं देख सके हैं। गांव वालों ने प्रशासन से यहाँ पुलिया की मांग की है। इस गांव में स्थाई पुलिया के लिए जब प्रखंड विकास पदाधिकारी यादव बैठा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वे स्थल निरिक्षण करवा लेते हैं। उसके बाद वहां पंचायत स्तर पर पुलिया देने प्रयास करेंगे।

Check Also

BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने की बाबाधाम में पूजा, हेमंत सरकार पर साधा निशाना

🔊 Listen to this मौके पर पूर्व श्रम नियोजन मंत्री राज पालिवार और बीजेपी के …