Breaking News

जामताड़ा : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी  को उद्घाटन कार्यक्रम में किया जाएगा आमंत्रित

  • पंचमुखी हनुमान मंदिर बनाने का था सपना, आज हुआ पूरा : इरफान अंसारी
  • मंदिर के छत ढलाई में विधायक ने श्रमदान किया

जामताड़ा।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी को करारा जवाब देने के लिए जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने जामताड़ा में पंचमुखी मंदिर का निर्माण कराया। आज बिधिवत मंदिर के ढलाई कार्यक्रम में पहुंच कर खुद ढलाई में श्रमदान किया। विधायक की इस नेक कार्य से समाज के सभी वर्गों में आपसी भाईचारा देखा जा रहा है। बता देंबकी विधायक ने सत्साल गांव में कुचवदिन पूर्व पंचमुखी मंदिर निर्माण की नींव रखी थी।

रुद्र के अवतार हनुमान जी ऊर्जा के प्रतीक माने जाते हैं
विधायक  ने कहा यह जामताड़ा जिला के लिए गर्व की बात है की इतना भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। बजरंगबली भगवान राम जी के परम भक्त एवं भगवान राम के रुद्र के अवतार थे। रुद्र के अवतार हनुमान जी ऊर्जा के प्रतीक माने जाते हैं। इसकी आराधना से बल, कीर्ति, आरोग्य और निर्भीकता बढती है। पंचमुखी मंदिर पूरा जिला ही नहीं, बल्कि हम सबके लिए भी ऐतिहासिक होगा। मैं पूरी कमेटी को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने रात दिन मेहनत कर इतनी तेजी से काम कराया।जिसका नतीजा है कि आज हम लोग ढलाई कार्यक्रम में पहुंचे हैं।

योगी जी को इन सब से सीख लेनी चाहिए और जात पात को राजनीति से दूर रखनी चाहिए

विधायक ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी पर भी प्रहार करते हुए कहा की वे मंदिर के उद्घाटन में जरूर आएं और देखें कि हम जामताड़ा वासी कैसे एक साथ मिलकर चलते हैं। सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। उन्हें यह समझना चाहिए कि जात पात को राजनीति में ना शामिल करें। मेरे चुनाव के समय वह खुद जामताड़ा आकर यहां का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किए थे। और कहा था कि अगर इरफान अंसारी जीतेगा तो क्या अयोध्या में मंदिर बनेगा। इस पर उन्होंने योगी जी को संदेश देकर कहा की इरफान अंसारी के जितने से भी अयोध्या में मंदिर बनता और जामताड़ा में तो सैकड़ों मंदिर का निर्माण अब तक हो चुका है। योगी जी को इन सब से सीख लेनी चाहिए और जात पात को राजनीति से दूर रखनी चाहिए।

उपस्थित थे

इस अवसर पर कार्तिक महतो, कालीचरण महतो, जयंत महतो, भरत महतो, अमित यादव, दिवाकर महतो, सीबू महतो, विवेक महतो, नईम अंसारी, मथुरा महतो, श्याम महतो, सुंदर महतो सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Check Also

BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने की बाबाधाम में पूजा, हेमंत सरकार पर साधा निशाना

🔊 Listen to this मौके पर पूर्व श्रम नियोजन मंत्री राज पालिवार और बीजेपी के …