Breaking News

खूंटी जिले में धूमधाम से मनायी गयी गया विश्वकर्मा पूजा

खूँटी । जिले के 94 बटालियन में धूमधाम के साथ विश्वकर्मा पूजा मनाया गया।  इस दौरान सीआरपीएफ 94 बटालियन पुलिस बल के मुख्यालय परिसर में बल के उपमहानिरीक्षक बृजेश सिंह के द्वारा मूर्ति स्थापित की गई थी। कार्यक्रम में गाड़ियों तथा संबंधित औजार, हथियार एवं अन्य सामग्रियों की विधिवत् पूजा अर्चना की गई । साथ ही, इसके उपरांत सोशल डिस्टेंसिंग रखकर छोटे से भंडारे का भी आयोजन किया गया था। इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी अमित सिन्हा उप कमांडेंट प्रमोज कु. आर्य उप कमांडेंट आर.पी. यादव और अन्य अधिकारियों के साथ-साथ वाहिनी के जवान उपस्थित थे।


इधर, बिजली विभाग के पावर हाउस में भी मूर्ति स्थापित करके भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित की गई थी। जिसमें बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता केके पासवान, सहायक विद्युत अभियंता दीपक खलखो, जूनियर मुरली मनोहर प्रसाद, अमित शुक्ला, मनीष कुमार, शशि मिश्रा आदि उपस्थित थे।
इसके अलावे तजना लाह फैक्ट्री, भीकेएस कंस्ट्रक्शन, टेलीफोन विभाग के अलावे पूरे जिले में बसों ट्रकों के संचालन कंपनियांँ, सॉ मील, इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान, औजारों तथा लोहे से संबंधित दुकानों में भी पूजा अर्चना किया गया।
साथ ही, लोग अपने अपने घरों में अपने वाहनों घर के सामानों आदि की पूजा अर्चना श्रद्धा और भक्ति भाव से किए। साथ ही, पूरे जिले वासियों को केंद्रीय जनजाति विकास मंत्री अर्जुन मुंडा, पद्मभूषण कड़िया मुंडा, तोरपा विधायक कोचे मुंडा, सीआरपीएफ बटालियन 94 के उपमहानिरीक्षक बृजेश सिंह, प्रमोज कु. आर्य, जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामना और बधाई दी है।

Check Also

BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने की बाबाधाम में पूजा, हेमंत सरकार पर साधा निशाना

🔊 Listen to this मौके पर पूर्व श्रम नियोजन मंत्री राज पालिवार और बीजेपी के …