Breaking News

करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के निर्माता क्षितिज रवि प्रसाद को ड्रग्स मामले में NCB ने किया गिरफ्तार

सुशांत सिंह राजपूत केस में आज अहम दिन है. एनसीबी की टीम अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से मुंबई स्थित गेस्ट हाउस में पूछताछ कर रही है. वहीं आज सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को भी नारकोटिक्स विभाग ने समन जारी किया है. इसी बीच सुशांत के वकील विकास सिंह ने सीबीआई पर जांच धीमी गति से करने का आरोप लगाया है. एनसीबी ने धर्मा प्रोडक्शन के कार्यकारी निर्माता क्षितिज रवि प्रकाश को मेडिकल जांच के लिए भेजा है. इसके बाद इन्हें गिरफ्तार किया जायेगा.

करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन पर एनसीबी का शिकंजा कसता जा रहा है. धर्मा प्रोडक्शन के कार्यकारी निर्माता क्षितिज रवि प्रकाश को ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए एनसीबी गिरफ्तार करेगा. औपचारिकताएं पूरी की जा रही है.

एनसीबी ने दावा किया खारिज

रणवीर ने एनसीबी से अर्जी लगाई थी कि वह पूछताछ के दौरान दीपिका के साथ रह सकते है. इसके पीछे उन्होंने ठोस वजह भी बताई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर सिंह ने एनसीबी को जो आवेदन दिया था उसमें उन्होंने कहा कि दीपिका को कभी-कभी घबराहट और पैनिक अटैक आते हैं. इसलिए उन्हें पत्नी के साथ रहने की अनुमति दी जानी चाहिए. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वह एक कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं और जानते हैं कि वह दीपिका से पूछताछ के समय उपस्थित नहीं हो सकते हैं. वहीं एनसीबी ने इस दावे को खारिज किया.

Check Also

BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने की बाबाधाम में पूजा, हेमंत सरकार पर साधा निशाना

🔊 Listen to this मौके पर पूर्व श्रम नियोजन मंत्री राज पालिवार और बीजेपी के …