Breaking News

सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल के एक्सटेंड रेंज वर्जन का सफल परीक्षण, 400 किमी तक कर सकता है वार

  • यह ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल के एक्सटेंडेड रेंज वर्जन का दूसरा सफल परीक्षण है

नई दिल्ली : पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन के साथ जारी गतिरोध के बीच भारत ने ब्रह्मोस मिसाइल का परीक्षण किया है जो पूरी तरह सफल रहा है। ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की रेंज मारक क्षमता बढ़ाकर 400 किमी की गई और इस परीक्षण में यह बिल्कुल खरा उतरा।
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने यह परीक्षण अपने पीजे-10 प्रॉजेक्ट की तहत की है। इस टेस्ट के लिए मिसाइल को देसी बूस्टर से लक्ष्य पर दागा गया। यह ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल के एक्सटेंडेड रेंज वर्जन का दूसरा सफल परीक्षण है।
दरअसल, पूर्वी लद्दाख में चीन की रोज नई पैंतरेबाजी और अतीत में उसकी धोखेबाजी की नीयत ने भारत को पूरी तरह सतर्क रहने की सीख दी है। यही वजह है कि चीन की ओर से मिलने वाली किसी प्रकार की चुनौती से निपटने के लिए चौतरफा रणनीति पर तेजी से काम हो रहा है। यहां तक कि भारत युद्ध की स्थिति से निपटने की तैयारी में जुट गया है।

Check Also

झारखंड प्रगतिशील वर्कर्स का प्रतिनिधि मंडल रांची नगर निगम के आयुक्त से मिला,सोपा ज्ञापन

🔊 Listen to this रांचीlझारखंड प्रगतिशील वर्कर्स यूनियन के बैनर तले रांची नगर निगम के …