Breaking News

महाराष्ट्र : नासिक में कोरोना से अब तक 533 लोगों की मौत

नासिक। महाराष्ट्र के नासिक जिले में कोरोना वायरस के 11,781 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में जिले में 4,335 रोगियों का इलाज चल रहा है। एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जिले में अब तक पूरे जिले में अब तक कुल 533 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिले में अब तक कुल 16,649 मरीज पाये गये। जिले में कोरोना मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत 70Þ 45 है। ग्रामीण नासिक इलाके में स्वस्थ होने की दर 69Þ 31 प्रतिशत है और शहर में ठीक होने का प्रतिशत 84Þ 33 है जबकि मालेगांव में 84Þ 76 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं। अब तक कुल 533 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिनमें ग्रामीण नासिक से 127, नासिक नगर निगम क्षेत्र से 300, मालेगांव नगर निगम क्षेत्र से 86 और जिले के बाहर से 20 लोग शामिल हैं।

Check Also

झारखंड प्रगतिशील वर्कर्स का प्रतिनिधि मंडल रांची नगर निगम के आयुक्त से मिला,सोपा ज्ञापन

🔊 Listen to this रांचीlझारखंड प्रगतिशील वर्कर्स यूनियन के बैनर तले रांची नगर निगम के …