Breaking News

अहमदाबाद के कोरोना हॉस्पिटल में लगी आग, 8 मरीजों की मौत

  • प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के सीएम और अहमदाबाद के मेयर से की बात
  • प्रधानमंत्री ने घटना पर दुख व्यक्त किया

अहमदाबाद।गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार तड़के बड़ा हादसा हुआ।शहर में स्थित श्रेय अस्पताल में आग लग गई। श्रेय अस्पातल को कोरोना के लिए डेडिकेड किया गया है।आग आईसीयू में लगी। देखते ही देखते आग ने खतरनाक रुख अख्तियार कर लिया और इसकी चपेट में आकर 8 कोरोना मरीजों की मौत हो गई।जबकि एक पैरा मेडिकल स्टाफ घायल हो गया।श्रेय अस्पताल में सुबह 3 बजकर 15 मिनट पर आग लगी।3 बजकर 22 मिनट पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची।दमकल की टीम ने 4 बजकर 20 मिनट पर आग पर काबू पाया। आग जब लगी उस समय आईसीयू में 10 कोरोना मरीज थे। जबकि पूरे हॉस्पिटल में 49 कोरोना मरीज थे। इसमें से आठ लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में अरविंद भावसार, नवीनलाल शाह, लीलावती शाह, आयशाबेन तिरमीश, मनुभाई रामी, ज्योति सिंधी, नरेंद्र शाह और आरिफ मंसूर शामिल है। जान गंवाने वाले इन आठ लोगों का श्रेय अस्पताल में इलाज चल रहा था। फिलहाल, बाकी मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।साथ ही जांच के लिए फॉरेंसिक विभाग की टीम पहुंच गई है।इसके साथ ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग की टीम भी श्रेय अस्पताल पहुंच गई है।आग लगने के पीछे की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है।कुछ लोगों का कहना है कि आईसीयू में शार्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। हालांकि, फॉरेंसिक विभाग की टीम जांच करेगी कि आग कैसे लगी।

प्रधानमंत्री ने फोन पर की सीएम से बात

अहमदाबाद में अस्पताल में लगी आग की घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रूपानी और अमदाबाद के मेयर से फोन पर बात की। घटना पर उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए घायल लोगों को अच्छी इलाज कराने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री से घटना की पूरी विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

फोटो दुर्घटनाग्रस्त अस्पताल और वहां का दृश्य

Check Also

झारखंड प्रगतिशील वर्कर्स का प्रतिनिधि मंडल रांची नगर निगम के आयुक्त से मिला,सोपा ज्ञापन

🔊 Listen to this रांचीlझारखंड प्रगतिशील वर्कर्स यूनियन के बैनर तले रांची नगर निगम के …