Breaking News

अगले साल टी20 वर्ल्ड कप भारत में हाेगा, आईसीसी  की घाेषणा

नई दिल्ली। आइसीसी यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की बैठक में एक बड़ा फैसला टी20 वर्ल्ड कप 2021 और 2022 को लेकर किया गया। इस फैसले के तहत अब अगले साल यानी 2021 टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में किया जाएगा जबकि 2022 टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन अब ऑस्ट्रेलिया में किया जाएगा।

दरअसल इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाना था, लेकिन कोविड 19 महामारी की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था और इसका आयोजन अगले साल ऑस्ट्रेलिया में ही किए जाने की योजना बनाई गई थी, लेकिन अब इसे भारत में आयोजित किया जाएगा। इस फैसले में बीसीसीआइ और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया दोनों की ही सहमति है। दोनों देशों के बोर्ड ने वर्चुअल मंच पर हुए बैठक में ये फैसला किया।

गौरतलब है कि इस साल ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर महीने में टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन की बात थी और इसकी शुरुआत 18 अक्टूबर से होनी थी, लेकिन सीए ने इसके आयोजन पर अपने हाथ कोविड 19 महामारी की वजह से खड़े कर दिए थे। इसके बाद आइसीसी ने इसे स्थगित कर दिया और इसके बाद ही आइपीएल 2020 के आयोजन का रास्ता साफ हुआ। अब आइपीएल इस साल 19 सितंबर से यूएई में खेला जाएगा और फाइनल मैच 10 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।

वहीं दूसरी तरफ भारत को साल 2021 में टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करनी थी और वो इसके लिए पहले से ही मन बना चुका था। भारत के लिए 2022 में टी20 विश्व कप की मेजबानी करना थोड़ा मुश्किल था क्योंकि उसे फिर अगले साल यानी 2023 में वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी भी करनी थी। सिर्फ एक साल के अंदर दो-दो विश्व कप की मेजबानी आसान नहीं था। ऐसी स्थिति में भारत को 2021 टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी सौंप दी गई है जबकि 2022 टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया करेगा। इससे भारत को भी 2023 वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी को लेकर तैयारी करने का भी पर्याप्त समय मिल जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया में होने वाला विश्व कप स्थगित होने के बाद ही सीए ने कहा था कि अगर उन्हें 2021 विश्व कप की मेजबानी मिलती है तो जिन्होंने टिकट खरीद लिए हैं वे अगले साल होने वाले विश्व कप में मान्य होंगे, लेकिन अगर 2022 विश्व कप की मेजबानी मिलती है तो टिकट वापस होंगे। ऐसे में अब सीए को टिकट के पैसे लौटाने होंगे।

2021 टी-20 विश्व कप (भारत)

– अक्टूबर-नवंबर में, फाइनल 14 नवंबर

2022 टी-20 विश्व कप (ऑस्ट्रेलिया)

– अक्टूबर-नवंबर में, फाइनल 13 नवंबर

2023 वनडे विश्व कप (भारत)

– अक्टूबर-नवंबर में, फाइनल 26 नवंबर

Check Also

नेपाल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय थ्रो बॉल प्रतियोगिता में भारतीय टीम का जलवा बरकरार,जीता स्वर्ण

🔊 Listen to this रांची वापसी पर रांची रेलवे स्टेशन में भव्य स्वागत रांची l …