Breaking News

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अस्पताल में भर्ती, पीएम ने फोन कर जाना हाल

नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सीने में तकलीफ के बाद शुक्रवार सुबह नई दिल्ली के सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया. 75 वर्षीय राष्ट्रपति ने सुबह सीने में दर्द की शिकायत की और इसके बाद उन्हें सैन्य अस्पताल ले जाया गया.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी दो दिवसीय बांग्लादेश यात्रा के बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के स्वास्थ्य की जानकारी ली. उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति कोविंद के पुत्र को फोन कर उनके स्वाथ्य की जानकारी ली.

अस्पताल ने कहा नियमित जांच कराने के बाद राष्ट्रपति को निगरानी में रखा गया है. अब उनकी हालत स्थिर है. अस्पताल अधिकारियों ने कहा कि डॉक्टर सभी चीजों का ध्यान रख रहे हैं.

अस्पताल के अधिकारियों ने एक बयान में कहा, उनकी नियमित जांच चल रही है और वो निगरानी में हैं. उनकी हालत स्थिर है. सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रपति तब तक अस्पताल में रहेंगे, जब तक पूरी जांच नहीं हो जाती.

Check Also

झारखंड प्रगतिशील वर्कर्स का प्रतिनिधि मंडल रांची नगर निगम के आयुक्त से मिला,सोपा ज्ञापन

🔊 Listen to this रांचीlझारखंड प्रगतिशील वर्कर्स यूनियन के बैनर तले रांची नगर निगम के …